इस दुनिया में बड़े अजीब अजीब तरह के प्राणी निवास करते हैं जिनकी सोच इतनी अलग होती है की हर किसी को हैरान कर के रख देती है और अपने कामों से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेते है ऐसा ही काम किया कनाडा के ब्रूस बीच नाम के एक शख्स ने। आपको बता दे की इस शख्स ने अक्पने घर के पीछे ही 42 बसे दफना कर रख चूका है अब आप यही सोच रहे होंगे की इसे ऐसा भी क्या सुझा होगा की इसने ऐसा कम किया तो आइये आपको बताते है इस घटना की पूरी कहानी |
कनाडा के इस शख्स ने जो काम किया उसे जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे और सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की आखिर इसने ऐसा काम क्यों किया। तो चलिए आपको बता देते है की इस आदमी का अनोखा कारनामा दरअसल कनाडा का रहने वाले इस शख्स ने सालों पहले अपने घर की जमीन के पीछे 42 बसें दफना दी थीं। उसकी इस हरकत से आसपस लोग काफी हैरान हो गये थे पर जब लोगों को उसके इस कारनामे की सच्चाई सामने आई तो लोग उसकी तारीफ करने लगे। दरअसल इस शख्स ने अपनी वाइफ के साथ मिलकर दफनाई हुई बसों के अंदर एक सुरंग बनाई है। जमीन के अंदर बनी ये सुरंग परमाणु हमलों को सहन करने की ताकत रखती है|
इन बसों को दफनाने का काम उसने कई सालों पहले शुरू कर दिया था. उसके इस काम के बारे में पहले ज्यादा लोगों को खबर नहीं थी लेकिन जब लोगों को पता चला तो हर कोई हैरान हो गया लेकिन जब इस काम को करने के पीछे की सच्चाई पता चली तो लोग उसकी तारीफ़ करने लगे क्योंकि उसने ये कम किसी गलत मक्सद से नहीं किया था |
ब्रूस ने 42 बसों को दफनाने का काम अपनी पत्नी के साथ मिलकर किया. ब्रूस ने बसों के अंदर एक ऐसी सुरंग बनायी जो आने वाले वक्त में बहुत उपयोगी होगी. ब्रूस ने ये सुरंग आने वाले वक्त के खतरों को देखते हुए बनाई |पूछताछ के दौरान ब्रूस नामक इस शख्स ने बताया है की उसे भविष्य में परमाणु हमलों की आशंका हुई है और इसी के चलते उसने ये सुरंग बनाई। ब्रूस के मुताबिक कई देशों के बीच तनाव के हालात जल्द ही युद्ध की स्थिति निर्मित कर सकते हैं। इसी वजह से 1980 से ही उन्होंने जमीन के नीचे छिपने और रहने के लिए एक बड़ी सुरंग का निर्माण करना शुरू कर दिया था|
ब्रूस के द्वारा तैयार की गयी इस सुरंग को 42 बसों की सहायता से बनाया गया है | आपको बता दे की ये 42 बसें ब्रूस ने 12,600 डॉलर (8.5 लाख) में खुद से ही खरीदी थीं. इस सुरंग में रहने की सारी सुविधाएं बनी हुई हैं. इसमें करीब 350 लोग आराम से रह सकते हैं और जमीन के भीतर बनी इन सुरंग को इस तरह से बनाया गया है की इस सुरंग में परमाणु हमलों को सहने की पूरी क्षमता है. ब्रूस ने खुद ये बताया है कि उन्होंने अपने घर के पीछे की जमींन में मिट्टी के नीचे करीब 10,000 स्क्वायर फीट चौड़ी सुरंग बनाई है जिसे देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो गया है |