
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर।विवेक काॅलेज में 43वीं नेशनल थ्रो बाॅल चेम्पयिनशिप 2023 के दूसरे दिन महिला वर्ग में तेलंगना, तमिलनाडू ने तीन तीन मैच जीतकर अंक तालिका में बढत हासिल की वही दूसरी ओर पुरुा वर्ग में कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडू ने अपना दबदबा कायम कियां।
दूसरे दिन पुरुष वर्ग में पहले मैच में तमिलनाडू ने हरियाणा, पांडीचेरी, केरला को 2-0 से हरा कर अपनी जीत का आागाज किया, कर्नाटक ने दिल्ली, केरला, पांडीचेरी को 2-0 से हराया, दिल्ली ने उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ एवं हरियाणा को 2-0 से हराकर जीत अपने नाम की, गुजरात ने छत्तीसगढ को 2-0 से हराया वही केरला ने हरियाणा को 2-0 से मात दी। आंधप्रदेश ने उत्तरप्रदेश को 2-0 को हराकर प्रतियोगिता में अपनी स्थिति को मजबूत किया। महिला वर्ग में तेलांगना ने छत्तीस गढ, पांडीचेरी एवं दिल्ली की टीमों को हराकर अपनी दावेदारी मजबूत की वही तमिलनाडू ने हरियाणा, जम्मू एवं काश्मीर एवं उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराकर अपनी दावेदारी पेश की है। कर्नाटक की टीम ने पांडीचेरी, छत्त्ीसगढ को 2-0 से हराया वही दिल्ली ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुये पांडीचेरी को 2-1 एवं छत्तीसगढ को 2-0 से मात दी। जम्मूकश्मीर ने हरियाणा को 2-0 से मात दी वही आंध्र्रप्रदेश ने उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया। दूसरे दिन का शुभारम्भ नोएडा काॅलेज आॅफ फिजिकल एजुकेशन के चैयरमन सुशील राजपूत, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से पधारे डा नरेन्द कुमार, उपाध्यक्ष उत्तरप्रदेश भाजपा अंकित डोडवाल, हंस चैधरी, माॅडर्न ऐरा पब्लिक स्कूल की प्रबन्ध समिति की प्रभा ठाकूर, अनिता चैधरी, युनिवर्सल पब्लिक स्कूल की प्रबन्ध समिति की सदस्या खुश्बू कर्णवाल, मोहित पेपर मिल की एम.डी अंजु जैन, तिरुपति आॅटोमोबाइल की एम डी प्रतिमा गर्ग, रेनो की एमडी रुपाली अग्रवाल डा दीप्ती डिमरी द्वारा किया गया। महाविद्यालय के क्रीडाधिकारी डा मुकुल कुमार ने बताया कि कल फाइनल के उपरान्त प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने मे महाविद्यालय के डा हितेश शर्मा, डा दीप्ती डिमरी, डा एस, के त्यागी, डा सर्वेश शीतल, डा सौरभ शर्मा डा विशाल कुमार डा रिजवान अहमद डा रमीज, द्यूति त्यागी, पंकज त्यागी, शालनी, एवं सभी प्रवक्ताओं का विशेष सहयोग रहा।