मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे के हुए 489 जोड़े: नव दाम्पत्य जीवन का किया शुरुआत

गोंडा। रविवार को वित्तीय साल की आखिरी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह रायल पैराडायज में आयोजित किया गया जहां पर हिंदु, मुस्लिम बिरादरी की 489 जोडों की विधि विधान से शादी करायी गयी, उन्हें सामग्री व गहने दिये गये। एक विधवा की शादी कराकर पुर्न विवाह की विचार धारा को बढ़ाया गया। कार्यक्रम को संबोधित कर डीएम नेहा शर्मा ने सरकार की मंशा व दायित्व निर्वहन की जानकारी दी। शादी एक सामाजिक जिम्मेदारी है जिसके लिए सरकार संवेदनशील है।

पहले 35 हजार दूसरी बार 51 हजार और अब अगली बार यह धनराशि एक लाख होने जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक प्रतीक भूषण सिंह, सांसद प्रतिनिधि रमा शंकर मिश्र ने नव दम्पति का आर्शीवाद दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने अतिथियो को गर्मजोशी के साथ स्वागत व आभार जताया। इस मौके पर सीडीओ अकिता जैन, एसडीएम अशोक गुप्ता, सीओ आनंद कुमार राय उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन