5 जगहों पर जाकर ले शुद्ध हवा का आनंद, सर्दियों में बीतेगा अच्छा समय

Discovering New Destinations | TravelPulse

शहरो के विकास में प्रदूषण की समस्या बहुत बड़ी होती जा रही है. विश्व के एयर क्वालिटी इंडेक्स पर नजर रखने वाली संस्था आइक्यू एयर (IQ Air) ने हाल ही में एक आंकड़ा जारी किया है. जिसके मुताबिक, भारत की राजधानी दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित जगह बताई गई है. भारत के कई शहर प्रदूषित हैं और इसका असर शहरवासियों पर हो रहा है. अगर आपका भी यही हाल है तो आपको ऐसी 5 जगहों पर जाना चाहिए जहां की शुद्ध हवा आपको आनंद से भर देगी.

शुद्ध हवा वाली भारत की ये 5 जगहें

1. मिजोरम का आईजोल: मिजोरम के आईज़ोल में शुद्ध हवा आती है जहां पर आप कम खर्च में घूमने का मजा ले सकते हैं. आईज़ोल में खावंगलांग वन्यजीव अभ्यारण्य, वानत्वांग वाटरफॉल्स, तामडील झील, बुर्रा बाज़ार, मिज़ोरम स्टेट म्यूज़ियम, डर्टलांग पहाड़ियां, रेइक हेरिटेज गांव घूमने की जगहें फेमस हैं.

2. तमिलनाडु का कोयम्बटूर: साउथ इंडिया का मैनचेस्टर कहा जाने वाला कोयम्बटूर काफी शुद्ध हवा वाली जगह है. इस खूबसूरत जगह पर कई दर्शनीय स्थल हैं जहां पश्चिमी घाट पर लगभग 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित मरुधमलाई मंदिर है. इसके अलावा आप कोयम्बटूर में आदियोगी शिव स्टेचू, वैदेगी फॉल्स,कोवई कोंडट्टाम, पेरूर पाटेम्श्वर मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं.

3. आंध्र प्रदेश का अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती में प्रकृति से प्रेम करने वाले जा सकते हैं. यह अपने तीर्थ स्थलों के लिए भी जाना जाता है. अमरावती प्रकृति प्रेमियों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र है. अमरावती में आप हरिकेन प्वॉइंट, भीम कुण्ड, अम्बादेवी मंदिर, छत्री तालाब, वडाली तालाब, सतीधाम मंदिर में घूमकर आनंद ले सकते हैं.

4. कर्नाटक का दावणगेरे: कर्नाटक के दावणगेरे अपने प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. यहां भी भारत की शुद्ध हवा बहती है. यहां पर आप कुंडुवाड़ा केरे, ईश्वर मंदिर, बाथी गुड्डा, बेतुर, बागली जैसी जगहों में घूम सकते हैं.

5. आंध्र प्रदेश का विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आप अपने मन को शांत कर सकते हैं. यहां के समुद्र तटों पर लवर्स और प्रकृति प्रेमियों को लुभावना है. यह शहर अपने शानदार पर्यटक इंदिरा गांधी जूलॉजिकल पार्क, कटिकी झरने, बोर्रा गुफाओं, आईएनएस कूरूसूरा सबमरीन म्यूजियम, कैलासागिरि, ऋषिकोंड बीच, अकाकू घाटी, वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर जैसी जगहों के लिए फेमस है.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें