
भारत ने जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत की थी जब क्रिकेट के कई दिग्गजों ने भारत की हार की भविष्यवाणी की थी. इसका एक कारण ये भी था कि विराट कोहली तय कार्यक्रम के अनुसार पहले टेस्ट के बाद भारत लौटना था. लेकिन टीम इंडिया ने सभी भविष्यवाणी को गलत ठहराते हुए सीरीज 2-1 से जीती हैं.
भारत की जीत के बाद हम उन 5 दिग्गजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने भारत की हार की भविष्यवाणी की थी लेकिन अब अपने बयान से पछता रहे होंगे.
1) माइकल क्लार्क

भारत के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने भारत की हार की भविष्यवाणी करते हुए कहा था, कि “क्या आप विराट कोहली के बिना अगले दो टेस्ट मैचों में भारत की बल्लेबाजी लाइन अप की कल्पना कर सकते हैं? टीम काफी मुश्किल में हैं.”
2) रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग ने एडिलेड टेस्ट में भारत की हार के बाद भारत के क्लीन-स्वीप की भविष्यवाणी की थी लेकिन अब वह अपने बयान से काफी शर्मिंदा होगा. पोंटिंग ने कहा था, कि “विराट कोहली यहाँ नही होंगे, ऐसे में क्लीन-स्वीप करने का अच्छा मौका हैं. इस तरह की हार(एडिलेड हार) के बाद टीम को कोई भी उपर नहीं उठा सकता हैं.”
3) मार्क वॉ

एडिलेड में भारत की शर्मनाक हार के बाद मार्क वॉ ने कहा था कि टीम वापसी नहीं कर पाएगी और 4-0 से सीरीज हारेगी. वॉ ने कहा था, कि “कोई उम्मीद नहीं. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया जीत सकते थे. कोहली भी मौजूदा सीरीज में एकमात्र टेस्ट मैच ही खेल रहे थे. मुझे लगा था कि वहां की परिस्तिथि भी उनके अनुकूल थी. अब मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया वापसी कर पाएंगी. पहला टेस्ट तीन दिन में हारने के बाद तो बिल्कुल नहीं. ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा.”
4) माइकल वॉन

माइकल वॉन इस सूची में अकेले नॉन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिसमे भारत की 4-0 से हार की भविष्यवाणी की थी. वॉन ने कहा था, कि “भारत की टीम टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से पीटने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगी.”
5) ब्रैड हैडिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन का मानना था कि भारत सिर्फ एडिलेड में जीत सकती हैं अगर वह जीत नहीं मिली तो सीरीज हारना तय हैं. हैडिन ने कहा था, कि “मुझे लगता हैं कि भारत के पास सिर्फ एडिलेड में जीत का मौका हैं. (एडिलेड हार के बाद)लेकिन अब नहीं लगता कि सीरीज में भारत की वापसी होगी.”