
क्रिकेट खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए फेवरेट टीम और मैदान काफी मायने रखता हैं कई बार खिलाडी आउट ऑफ़ फॉर्म होता हैं लेकिन जैसे ही अपनी पसंदीदा टीम के विरुद्ध एक बड़ी खेलता हैं तो सब ठीक होने लगता हैं. आईपीएल में भी ऐसा कई बार देखने को मिल चुका हैं.
आज इस लेख में हम आईपीएल की एक टीम के विरुद्ध सबसे विरुद्ध रन बनाने वाले बल्लेबाजो के बारे में जानेगे.
5) सुरेश रैना- 818 रन vs KKR
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना को एक बार फैन्स मिस करेंगे. दरअसल रैना ने आईपीएल 2020 से नाम वापसी ले लिया हैं. रैना ने कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध खेले 24 मैचों में 45.44 की औसत और 136.33 की स्ट्राइक रेट से 818 रन बनायें हैं, इसमें 8 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.
4) डेविड वार्नर- 819 रन vs KXIP
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. खब्बू बल्लेबाज ने किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध खेले सिर्फ 17 मैचों में 54.60 की शानदार औसत और 142.18 की अद्भुत स्ट्राइक से 819 रन बनायें हैं. वार्नर ने पंजाब के विरुद्ध 10 अर्द्धशतक लगायें हैं.
3) विराट कोहली- 825 रन vs दिल्ली कैपिटल्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले 21 मैचों की 20 पारियों में 63.46 की शानदार औसत और 138.88 की स्ट्राइक रेट से 825 रन बनायें हैं, इस दौरान उन्होंने 8 अर्द्धशतक भी लगायें हैं.
2) डेविड वार्नर- 829 रन vs KKR
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध खेले 21 मैचों में 43.63 की औसत और 147.77 की स्ट्राइक रेट से 829 रन बनायें हैं, जिसमे 2 शतक और 4 अर्द्धशतक शामिल हैं.
1) रोहित शर्मा- 904 रन vs KKR
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में एक टीम के विरुद्ध सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हिटमैन ने कोलकाता नाईट राइडर्स के विरुद्ध खेले 26 मैचों में 47 से अधिक की औसत और 135 की स्ट्राइक रेट से 904 रन बनायें हैं, जिसमे 1 शतक और 6 अर्द्धशतक शामिल हैं.













