BIG BREAKING: पीलीभीत में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, दूध में दिया गया था जहर

लखनऊ। प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज सुबह उस समय हड़कम्प मच गया जब एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। घटना की जानकारी सुबह होने पर मौके पर एसएसपी और डीएम पहुंचे और षवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा कर पूरे मामले के जांच के आदेश दिये। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

मिली जानकारी के अनुसार के पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के रहने वाले बेगराज रेलवे में कर्मचारी थे। बताया जाता है कि बीती रात परिवार के सभी सदस्य खा पी कर सो गये और सुबह जब वह काफी देर तक नहीं जागे तो पडोंसियों ने उनके घर जाकर देखा तो वहां पर हड़कम्प मच गया।

आखिर क्यों परिवार के पांच लोग रात खा-पीकर सोए लेकिन सुबह सूरज चढ़ने तक नहीं उठे

पड़ोसियों की सूचना पर जब अन्दर गये तो बेगराज और उनकी पत्नी रामबती और बहू मल्लो देवी एवं बेटी गायत्री की मौत हो चुकी थी जबकि उनका बेटा बेहोसी की हालत में था इस पर पुलिस ने उसको उपचार के लिये बरेली भिजवाया मगर रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा था कि रात में दूध पिया था।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम कर रही जांच 

पुलिस अधीक्षक वालेन्दु भूषण सिंह व जिलाधिकारी डा. अखिलेश मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधीक्षक वालेंदु भूषण ने बताया कि दूध में जहर पाया गया है, जिससे सभी की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा जांच की जा रही है, साथ ही मृतकों के परिजन से भी बात की जा रही है।

जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. मामले में पीड़ित परिवार की जमीनी रंजिश की भी बात सामने आई है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा ने भी मौका मुआयना करते हुए जल्दी घटना का वर्कआउट करने के निर्देश दिए है।

भगोने में जो दूध म‍िला, उसका रंग नीला

प्रारंभ‍िक जांच में सामने आ रहा है क‍ि जहरीले पदार्थ के सेवन से ये घटना हुई है. मौके पर भगोने में जो दूध म‍िला, उसका रंग नीला द‍िखा. इससे लग रहा है क‍ि क‍िसी ने दूध में जहर म‍िलाकर पूरे पर‍िवार को खत्म क‍िया है. गांव वालों का कहना है क‍ि एक द‍िन पहले उनके यहां2 लोग आए थे, लेक‍िन वह कौन थे और क्या करने आए थे, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं म‍िल पाई है। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र ने बताया कि जहर के सेवन से मौत हुई है, मौके पर फोरेंसिक टीम विभिन्न पहलुओं की पड़ताल कर रही है। डीएम डॉ. अखिलेश मिश्र के मुताबिक पुलिस छानबीन कर रही है, शाम तक वजह साफ होने की उम्मीद है।

 

 

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें