सिल्वर शाइन स्कूल स्कूल के 50 खिलाडियों ने की बेल्ट परिक्षा उत्तीर्ण

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। शास्त्रीनगर इलाके के महेन्द्र एन्कलेव स्थित सिल्वर शाइन स्कूल में 50 खिलाड़ियों ने बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। स्कूल के मुख्य कराटे कोच कृष्ण रावत ने बताया कि यह बेल्ट परीक्षा 4 घंटे तक चली जिसमें खिलाड़ियों ने काता, कुमिते लॉकिंग ,ओरल परीक्षा उत्तीर्ण की। स्कूल की गर्ल्स कोच राधा चौधरी ने बताया कि यह बेल्ट परीक्षा येलो बेल्ट के लिए हुई, जिसमें पहली कक्षा की काशवी मित्तल और कक्षा चौथी की तेजल तेवतीया ने येलो बेल्ट हासिल की। इसके अलावा कक्षा पांचवीं के आर्यन तोमर, पार्थ त्यागी, सचि आनंद, पीहू भट्ट, सन्ध्या राठी, देव चौहान, हीती भटनागर, काशवी छाबरा, आयुष शाह और कक्षा छठी के श्रृष्टि शर्मा, सिद्धि शर्मा, पराग वार्ष्णेय, नैतिक शर्मा, कनक कुमार, द्रव्यांश राणा ने भी बेल्ट परीक्षा पास की। इसके अतिरिक्त कक्षा सातवीं के चारु वार्ष्णेय, मानवी शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, हनिया ननगीया और कक्षा आठवीं के राबिया आलम, अरनव अग्रवाल, अधिक तोमर, रेहान्शू कुमार, अक्ष शर्मा, निहाल पाल ने बेल्ट हासिल की। कक्षा नौवीं के सागर सिंह, गुंजन श्रोती, ऐन्जल दुबे, दिव्या चौधरी, रुद्र प्रताप सिंह, मनस्वी चौधरी, ध्रुव चौधरी, नित्या वशिष्ट, वर्षा और कक्षा ग्यारहवीं के रोहन तोमर, विनय कुमार, शौर्य चौधरी, आयुषी सिंह, आशीष चौधरी, आशीष मिश्रा, आदित्य व्यास, आर्यन चौधरी, कृष्णा, निखिल तेवतिया, हर्षित सिंघल ने भी बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल, टीचर एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया है। सभी खिलाड़ियों को येलो बेल्ट और ट्रॉफी सिल्वर शाइन स्कूल की इंग्लिश काउंसलर मनाली वशिष्ट ने वितरित की। साथ ही उन्होंने सभी खिलाडियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि आज के समय में सभी बच्चों को कराटे सीखना बहुत जरूरी है, इससे आत्मरक्षा के साथ-साथ बच्चे मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनते है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक