भोपाल । छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इसमें कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (पाटन), विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत (सक्ती), उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (अंबिकापुर) और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा।
मध्य प्रदेश प्रियंका गांधी लोगों का अपमान करने आती है- CM शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर हो रही वोटिंग के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने प्रियंका गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान फिल्मी चरित्रों से उनकी तुलना करने की आलोचना करते हुए कहा कि वह यहां मनोरंजन और लोगों का अपमान करने आती हैं।
ध्य प्रदेश में 60 फीसदी से ज्यादा तो छत्तीसगढ़ में 55 प्रतिशत से ज्यादा हुई वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 60.52 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ में 55.31 प्रतिशत लोग मताधिकार का इस्तेमाल कर चुक हैं।
शांतिपूर्ण हो रहा मतदान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सीधी जिले के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीधी जिले के अंतर्गत आने वाले सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। कानून व्यवस्था कायम है। जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उनका तुरंत समाधान किया जा रहा है। जिले में 247 संवेदनशील बूथ हैं। अति संवेदनशील बताए गए बूथों पर सीएपीएफ तैनात हैं।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कितने बजे तक वोटिंग होगी
मध्य प्रदेश में शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे, जबकि छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक ही लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे। मध्य प्रदेश में एक चरण में 230 सीटों पर मतदान हो रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में 70 सीटों पर दूसरे चरण के तहत वोटिंग हो रही है।
हर जगह से आ रही अच्छी खबर, लोगों का भरोसा कांग्रेस पर: सीएम बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं। लोग पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जो लोग घर पर हैं मैं उनसे वोट डालने की अपील करता हूं । हर जगह एकतरफा माहौल है। भरोसा कांग्रेस पर है।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में एक बजे तक कितने फीसदी वोटिंग
चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर एक बजे तक मध्य प्रदेश में अब तक 45.40 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि छत्तीसगढ़ में 38.22 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।
मध्यप्रदेश में सुबह 11 बजे तक 28.18 प्रतिशत मतदान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुबह 11 बजे तक 28.18 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं छत्तीसगढ़ में 19.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।
नकुलनाथ को पोलिंग बूथ में जाने से रोका गया
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस सांसद नकुल नाथ को कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छिंदवाड़ा के बरारीपुरा में पोलिंग बूथ में प्रवेश करने से रोक दिया।
कमलनाथ ने लगाया बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी पुलिस, पैसे और प्रशासन के माध्यम से कोशिशें कर रही है उनके पास बस इतना ही बचा है। कल उन्होंने पूरे दिन शराब और पैसे बांटे। लोगों ने मुझे वीडियो भेजे और वीडियो कॉल पर मुझे दिखाया कि क्या हो रहा है। मैं ऑन रिकॉर्ड कह रहा हूं कि मुरैना एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं।
गड़बड़ ईवीएम और वीवीपैट को बदला गया: मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि अभ्यास मतदान के दौरान कुछ मशीनों में गड़बड़ी की सूचना मिली थी, जिन्हें तुरंत बदल दिया गया। उन्होंने कहा कि वोटिंग हो रही है, जहां भी ईवीएम और वीवीपैट में दिक्कत आई, तुरंत उन्हें बदल दिया गया है। सुबह 9 बजे तक मेरे पास जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक राज्य में 11.95% वोटिंग हो चुकी है।
इस बार हर बूथ जीतने का प्रण: एमपी बीजेपी अध्यक्ष
बीजेपी के मध्य प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मैंने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। मैं मध्य प्रदेश के वोटर्स से अपील करता हूं कि वो राज्य के विकास और गरीबों की भलाई के लिए जितना हो सके, उतना बढ़-चढ़कर मतदानकरें। हमने इस बार हर बूथ पर जीत हासिल करने का प्रण लिया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सीएम चेहरे पर क्या बोले टीएस सिंह देव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और अंबिकापुर से पार्टी उम्मीदवार टीएस सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस जीतने जा रही है। मेरी प्राथमिकता लोगों और परिवारों की बेहतरी है। आप (बीजेपी) ‘ईडी की पल्लू’ के पीछे छिपने की कोशिश क्यों कर रहे हैं। सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा, ‘पार्टी की ओर से कभी भी मेरा नाम सीएम के लिए प्रोजेक्ट नहीं किया गया। हम संयुक्त नेतृत्व में लड़ रहे हैं और इसका नेतृत्व भूपेश बघेल कर रहे हैं। मैंने नहीं सुना कि मेरा नाम सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया है। हां, मेरे संपर्क में रहने वाले लोगों के मन में यह बात है।’
सीएम सवाल पर क्या बोले मुख्यमंत्री शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बीजेपी के सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। हमारी पार्टी यह फैसला लेती है कि किसे कहां काम करना है। हम अपने बारे में नहीं सोचते, हमारा मिशन देश और मध्य प्रदेश के विकास के लिए काम करना है। बीजेपी को इतिहास का सबसे बड़ा बहुमत मिलने जा रहा है।’