सरोवरनगरी में 54.92 प्रतिशत हुआ मतदान

युवाओं में दिखा खासा उत्साह, दिन में अचानक बदला मौसम का मिजाज

भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। सरोवरनगरी में प्रातः 8:00 बजे से मतदान शांतिपूर्वक प्रारंभ हुआ। इस दौरान बूथों पर पुलिस तैनात रही और मतदाता भी सभी बूथों पर मतदान के लिए पहुंचने लगे। अंतिम 1 घंटे 6:00 बजे तक 54. 92 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रातः तो मौसम ठीक था, लेकिन दिन के पश्चात मौसम ने करवट बदली और बिगड़ने लगा जिसके चलते मतदान मैं गिरावट आई और लोग मतदान करने के लिए कमी घरों से निकले प्रातः 8:30 बजे पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर नीलेश आनंद भरणे ने डीएसए ग्राउंड बूथ पर मतदान किया और कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने पीडब्ल्यूडी बूथ पर जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने एसडीएल बूथ पर मतदान किया।

कांग्रेस प्रत्याशी संजीव आर्य, भाजपा प्रत्याशी सरिता व यूकेडी प्रत्याशी सुभाष ने मतदान किया। शहर के 15 वार्डों सहित 43 बूथों पर मतदान शांतिपूर्वक  रहा। 2:00 बजे तक मतदाताओं में जोश कम नजर आ रहा था। ठंड होने की वजह से भी मतदाता मतदान करने के लिए घरों से कम ही निकले, लेकिन 3:00 बजे के पश्चात मतदान में तेजी आई। कांग्रेस विधायक प्रत्याशी संजीव आर्य भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य आर्य ने लगभग सभी भूतों पर जाकर सभी  जायजा ले रहे थे। मतदान के दौरान बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने पहुंचे थे जिसमें जय लाल शाह बाजार  बुजुर्ग महिला बसंती देवी 98, पुष्पा काला 80  जयलाल  साह बाजार निवासी दोनों ने मतदान किया। बता दें कि दोनों बुजुर्ग महिलाओं ने इससे पूर्व लोकसभा में साथ मतदान किया था। और सोमवार को मतदान के दौरान एक दूसरे से मुलाकात करएक दूसरे के स्वास्थ्य के बारे में हालचाल भी जाना।

प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे, जहां मतदान करने के बाद युवक  युवतियां उंगली में स्याही का निशान दिखाकर सेल्फी लेते और फोटो खिंचवाते नजर आए। सरोवर नगरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों मंगोली में सांय 5 बजे तक 75 फीसदी, थापला में 67, फीसदी खुर्पाताल में कुल 67 फीसदी, सिलमोडिया में 74 फीसदी, ज्योलीकोट में 58,गेठिया में 66 ,गांजा में 68 फीसदी मतदान हुआ।

पहली बार मतदान कर जताई खुशी

नैनीताल। विधानसभा चुनाव में प्रथम बार मतदान करने वाली युवक युवतियां काफी उत्सुक नजर आ रही थीं। व्यापार मंडल अध्यक्ष तल्लीताल मारुति नंदन शाह की सुपुत्री परी शाह ने बताया कि वह मतदान कर आई है और काफी खुश है। सना खान निवासी धोबी घाट ने भी पहली बार विधानसभा चुनाव में मतदान किया। उन्होंने बताया कि मतदान करके एक अलग ही ऊर्जा मिली और देश प्रदेश की खुशहाली के हिसाब से इस योग्य प्रत्याशी को हमने मतदान किया है।

बूथों पर कर्मियों के लिए रहने खाने की नहीं थी व्यवस्था

सभी मतदान केंद्रों में लगभग बाहर के बीएलओ एजेंट और पुलिसकर्मी मतदान कराने पहुंचे, लेकिन प्रशासनिक महकमे की तरफ से उनकी खैर खबर लेने वाला कोई नहीं था। कुछ पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे बीते रोज बूथों पर पहुंचे थे, लेकिन वहां सोने तक की कोई व्यवस्था नहीं थी। किराए पर 3-3 सौ रुपया देकर बिस्तर मंगाए गए। प्रशासन की तरफ से मतदान करा रहे पुलिसकर्मियों और सभी पोलिंग कर्मियों को लगभग 2:30 तक लंच भी उपलब्ध नहीं कराया गया। कोई भी चाय पानी की व्यवस्था नहीं थी सभी कर्मचारी भूखे प्यासे ड्यूटी पर तैनात थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें