6 महीने इंतजार कीजिए, फिर दिल्ली बदलेगी…

ममता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कोलकाता, (ईएमएस)। मणिपुर में हिंसा के मामले में एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ममता ने कहा, मैं भी मणिपुर जाना चाहती हूं लेकिन वे इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने मेरे सांसदों को असम नहीं जाने दिया। दिल्ली (केंद्र सरकार) मुझे डराने की कोशिश करती है। 6 महीने इंतजार कीजिए, फिर दिल्ली बदलेगी। जब दिल्ली बदलेगी तो हम लोगों को उनका हक देंगे।

उन्होंने कहा, बीजेपी या तो इतिहास बदलेगी या धर्म या नोट। किसी दिन उन्हें खुद को बदलना होगा। पहले उन्होंने हिंदू और मुस्लिम के बीच दंगा कराया। अब वे हमें एनआरसी टास्क फोर्स करने के लिए कहते हैं। हमने नहीं किया। मैं टास्क फोर्स क्यों करूंगी? ताकि आप उन्हें घरों में यह पता लगाने के लिए भेज दें कि कौन हिंदू है या मुसलमान? ममता ने 2000 के नोट को लेकर कहा, बैंक इन नोटों को नहीं ले रहे हैं। दुकान वाले इन्हें नहीं ले रहे हैं। कौन जानता है कि कल क्या होगा? अच्छे काम करने वाले लोगों के दिल में रहते हैं जो बुरे होते हैं वो शैतान होते हैं। उन्होंने कहा, टीवी चैनलों पर बैठकर हमें गालियां देने वाले बहुत हैं। आप हमारी आलोचना कर सकते हैं। हम टीएमसी हैं, बीजेपी नहीं। हम बदला नहीं लेते। हमने बदलाव का आह्वान किया है।

खबरें और भी हैं...