नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर और आसपास इलाकों में शनिवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई है। फिलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। भारतीय समय के अनुसार यह भूकंप शनिवार शाम 5 बजकर 34 मिनट और 44 सेंकेंड आया। इसका केंद्र हिंदुकुश पर्वत क्षेत्र बताया जा रहा है, जो मध्य अफगानिस्तान से उत्तरी पाकिस्तान तक फैला हुआ है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी भूकम्प के जोरदार झटके महसूस किए गए। भारतीय मौसम विभाग विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 212 किलोमीटर नीचे था। इसके अलावा इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर भी ऐसा ही एक बड़ा भूकंप भारतीय समय के अनुसार आज अपराह्न दो बजकर 57 मिनट 32 सेकेंड पर आया है। इसकी क्षमता भी रिक्टर पैमाने पर 6.0 आंकी गई है। इसका केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर गहराई में था।















