क़ुतुब अंसारी

बहराइच l थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत भिनगा स्टैंड के पीछे मोहल्ला निवासी नवविवाहित युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई युवक की शादी को अभी मात्र 6 दिन हुए थे युवक की शादी नानपारा थाना के ग्राम बनकटी से हुई थी परिजनों का आरोप है कि फरीद 25 वर्ष पुत्र खलील बीती रात खाना पानी खा कर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था लेकिन जब उसकी पत्नी कमरे में पहुंची तो कमरे में फरीद नहीं मौजूद थे इस पर पत्नी ने इधर उधर आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला इतने में वह घबरा गई और परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी परिवार के अन्य सदस्य इधर उधर ढूंढने लगे लेकिन फरीद का कहीं कोई सुराग नहीं मिला इतने पर परिवार के एक सदस्य ने अपने घर के पास लगे
टावर के मैदान में देखा की किसी शख्स की लाश पड़ी है पास जाकर देखा तो परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई वा लाश किसी और की नहीं बल्कि फरीद की थी जो कि खून में लतपत थी आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई पुलिस पूरी फोर्स के साथ मौके ए वारदात पर पहुंची और कार्यवाही शुरू की लेकिन बात यहां समझ में नहीं आ रही की कमरे के अंदर से फरीद को कौन ले गया और किस प्रकार उसकी हत्या कर दी गई यह हत्या अपने आप में कई रहस्य लपेटे हुए हैं सच्चाई क्या है पुलिस इसकी तलाश में जुट गई है l परिजनों ने अज्ञात लोगों पर निशाना साधा है लेकिन अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है
जबकि नवविवाहित युवक के गले पर धारदार हथियार से मारने के निशान मौजूद हैं अब देखना यह है कि पुलिस क्या कर पाती है इसमें या अपराधी यूं ही कत्ल करके खुलेआम सड़कों पर घूमते रहेंगे दहशत का माहौल पूरे मोहल्ले में व्याप्त है l