6 शातिर चोर गिरफ्तार, नगदी व चोरी के अन्य सामान भी बरामद

प्रेस वार्ता करते पुलिस अधीक्ष

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर । कटेहरी बाजार मे हुयी लगभग 6 लाख की चोरी तथा  3 जनवरी 2022 को अन्नावां बाजार मे हुयी चोरी के सम्बन्ध में थाना अहिरौली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया किया गया था। 13 जनवरी 2021 को थाना अहिरौली पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त/चेकिंग में दुल्लापुर चौराहा पर मौजूद थी कि रेलवे क्रासिंग कि तरफ से दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति आते दिखाई दिये। पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये तो बाइक फिसल गई।  पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबन्दी करके मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति  अनुराग वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी कल्याणपुर ताराखुर्द थाना मालीपुर, शिवशंकर उर्फ डिब्बा पुत्र घरभरन निवासी बजदहा थाना अहिरौली, सुरेश उर्फ सीटू पुत्र आशाराम शर्मा निवासी नथनपट्टी थाना अहिरौली, अवधेश पुत्र रामजीत वर्मा निवासी रतनपुर थाना अहिरौली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किया हुआ कुल 3 लाख 66 हजार 100 रुपया 2 मोटर साइकिल, 4 मोबाइल, 1 तमांच 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर बरामद कर मौके से कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर सुरेन्द्र कुमार उर्फ बब्लू सोनी पुत्र पारसनाथ सोनी निवासी निनामपुर थाना अहिरौली, पवन कुमार पुत्र रुद्र सेन निवासी ताराखुर्द थाना मालीपुर जनपद को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी करने का सामान, दो मोबाइल, एक मोटरसाइकिल, करीब 500 ग्राम चांदी बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों  द्वारा रात में रैकी की जाती थी जिन घरो मे ताला बन्द रहता था तथा जो लोग ताला लगा के परिवार के साथ बाहर कहीं जाते थे उन्ही घरो को हम चिन्हित करके घटना को अंजाम दिया करते थे।    

गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रदीप सिंह थानाध्यक्ष,  उप निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक भानू प्रताप यादव, कांस्टेबल अनिमेष यादव, कांस्टेबल अत्र कुमार, कांस्टेबल अविनाश यादव,  कांस्टेबल पुष्पेन्द्र यादव, कांस्टेबल गुरजीत सिंह शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें