
- शहीद दिवस के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय रक्तदान महोत्सव हुआ संपन्न
- दो दिवसीय रक्तदान शिवर रक्तदान महोत्सव दान की परंपरा का गवाह बना
सीतापुर। रविवार को सुबह से ही रक्तदान करने के लिए युवाओं का तांता लगा रहा। रक्तदान महोत्सव में विभिन्न संस्थाओं जेसीआई, आजाद हिंद भगत संगठन, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल सभा, इनर व्हील, रोटरी क्लब, सिंधी सभा, स्वर्णकार सभा, बल्ड कनेक्ट, कायस्थ कल्याण संस्थान, डोर फाउंडेशन, एक नई उड़ान, आपकी आस ,गायत्री परिवार, पतंजलि योगपीठ, पहल, राम कृपा सेवा संस्थान, नमो नारायणी शाखा, आदि के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने 419 यूनिट रक्तदान कर रक्तदान की परंपरा में एक नया इतिहास लिखा। दोनों दिन मिलाकर कुल 625 लोगों ने रक्तदान किया। अंतिम दिवस में बलरामपुर अस्पताल लखनऊ, यज्ञ ब्लड सेंटर लखनऊ, अनीता चौरिटेबल ब्लड सेंटर सीतापुर, हरदोई जिला चिकित्सालय रक्तकोष ने रक्त संग्रह किया।
रक्तदानियों को सेक्रेड हार्ट हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य क्लॉडियस अलमीड़ा, एमएलसी पवन सिंह चौहान, अपर पुलिस महानिदेशक डॉक्टर आरके स्वर्णकार, जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह, पूर्व राज्य मंत्री कुमार अशोक पांडे, पूर्व विधायक विस्वान, महेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक महोली अनूप गुप्ता समाजसेवी संजीव गुप्ता टिंचू, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अचिन मल्होत्रा, राकेश त्रिपाठी, साकेत मिश्रा, आदि ने उपहार देकर प्रोत्साहित किया वहीं रक्तदान के अंतिम दिवस में सागर गुप्ता, संदीप गुप्ता, विजय जायसवाल, विक्रम सिंह, अशोक सिंह, प्रधान चंदन सिंह, संजय लोधी, समाज सेवी ज्ञानेंद्र सिंह, जूही जायसवाल, अमित सक्सेना, अमन कृष्णा, हार्दिक मिश्रा, विवेक अग्रवाल मिंटू, नितेश अग्रवाल, रचित अग्रवाल, सुमित गुप्ता, हर्षित गुप्ता, शीतल अग्रवाल, पूनम भारद्वाज, चंद्रकला अग्रवाल, अर्चना जगबानी, श्रुति शुक्ला, विकास वाधवानी, सरदार इंद्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, आदि ने प्रमुख रूप से रक्तदान कर शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी