दीपक सोलंकी
फिरोजाबाद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तर पर होने वाले स्वास्थ्य मेले का ब्लॉक उसायनी में नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। जिसमें नगर विधायक ने सभी स्आलो का अवलोकन किया। इस दौरान सीएमओ डा. दिनेश कुमार प्रेमी ने बुके देकर स्वागत किया। विधायक मनीष असीजा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी एवं सुविधा जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। सीएमओ डा.दिनेश कुमार प्रेमी ने आश्वस्त किया कि आमजन को समस्त स्वास्थ्य सुविधाओ की उपलब्धता करायी जाएगी। गुरूवार को ब्लॉक उसायनी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 642 मरीजों का उपचार किया गया। 12 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिलों का वितरण किया गया। पांच लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। सभी आशा बहिनों को छाता विरतण किया गया। पांच सीएचओ को लैपटॉप वितरण किया। युवा कल्याण विभाग ने छह टीमों को खेलकूद किट का वितरण मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीसीपीएम रवि कुमार ने किया। इस दौरान महानगर जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार, खण्ड विकास अधिकारी ब्लॉक फिरोजाबाद प्रेमपाल सिंह, सीडीपीओ सुशीला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार, डा.हंसराज, जिला मलेरिया अधिकारी एसपी गुप्ता, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रा.स्वास्थ्य केंद्र उसायनी डा. शैलेष कुमार, चिकित्सा अधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, बीपीएम विशाल अग्रवाल, अंबिका पाण्डेय, एसटीएस मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।