कांग्रेस की तीन राज्यों में शानदार जीत के बाद जहा एक तरफ लोगो में उत्साह है वाली ट्विटर पर भी तहलका मचा हुआ है, इस जानकारी ट्विटर ने दी. खबरों के अनुसार. पहली अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर 66 लाख से ज्यादा ट्वीट किये गये। ट्विटर ने बयान में कहा ट्विटर ने भारतीय नागरिकों को एसेंबलीइलेक्शन 2018 के माध्यम से छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के बारे जानकारी दी। इसमें ब्रेकिग न्यूज से लेकर पर्दे के पीछे तक की बातें, राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों जैसे सभी गर्म चुनावी विषय शामिल रहे।
क्या कहती है ट्विटर कंपनी
कंपनी ने कहा कि राजनेताओं, विभिन्न दलों ने चुनावी अभियान में ट्विटर का इस्तेमाल करके लोगों से संपर्क साधा। ट्विटर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहल गांधी का ट्विटर पर सबसी ज्यादा चर्चा हुयी। राजस्थान में वसुंधरा राजे की सबसे ज्यादा चर्चा हुयी। तेलंगाना में केटीआर, शिवराज सिह चौहान (मध्य प्रदेश) और छत्तीसगढ़ में डॉ रमन सिह सबसे चर्चित रहे।