सरगना सहित 7 अवैध असलाह तस्कर गिरफ़्तार, भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद


गिरफ़्तार तस्करों में से एक तस्कर डकैती की घटना में था वांछित, जिस पर 15 हजार रुपए का इनाम था घोषित

भास्कर समाचार सेवा
हापुड़।
थाना गहमुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध असलाह तस्कर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित 7 तस्करों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से अवैध 10 पिस्टल मय 4 मैग्जीन, 3 रिवाल्वर, 5 अवैध तमंचे, 2 पुनिया व 25 कारतूस बरामद किए है। वहीं गिरफ़्तार तस्करों में से एक तस्कर डकैती की घटना में वांछित चल रहा था, जिस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था।
एसपी अभिषेक वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ स्याना चौपला से ब्रजघाट की ओर स्तिथ पैट्रोल पंप के पास से सरगना सहित 7 अवैध असलाह तस्करों को गिरफ़्तार किया। जिन्होंने अपने नाम तालिब(गिरोह का सरगना), शहजाद उर्फ़ बंटी, हसनैन उर्फ़ लाला, शादाब, सुहैल, आकिब व कासिम सभी निवासी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताए है। तस्कर शहजाद उर्फ़ बंटी थाना हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में वांछित चल रहा था, जिस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि गिरफ़्तार तस्करों से अवैध 10 पिस्टल मय 4 मैग्जीन, 3 रिवाल्वर, 5 तमंचे, 2 पोनिय व 25 कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ़्तार तस्कर अवैध पिस्टल को 40-45 हजार रुपए, रिवाल्वर को 20-30 हजार रुपए, पोनिय 8-10 हजार व तमंचे को 5-7 हजार रुपए में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। तस्कर अवैध शस्त्रों को डिमांड मिलने अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करते थे। गिरोह के सरगना तालिब व शहजाद उर्फ़ बंटी पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा अन्य गिरफ़्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। एसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...