विदेशों में Operation Sindoor की सच्चाई व पाकिस्तान की पोल खोलेंगे 7 सांसद, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

Operation Sindoor Delegation List : भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की स्थिति को लेकर अपना पक्ष रखने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत भारत विभिन्न देशों में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा, जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं को शामिल किया जाएगा। यह दल भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए तनाव पर भारत का दृष्टिकोण वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा।

कौन हैं ऑपरेशन सिंदूर के प्रतिनिधिमंडल के सात सदस्य

प्रधानमंत्री कार्यालय की पहल पर यह प्रतिनिधिमंडल विश्व के कई देशों में जाकर भारत का रुख स्पष्ट करेगा। इसमें कांग्रेस, बीजेपी, जेडीयू, शिवसेना, डीएमके, आरजेडी और अन्य दलों के वरिष्ठ सांसद शामिल होंगे। खासतौर पर, कांग्रेस ने अपने चार नाम केंद्र सरकार को दिए थे, जिनमें आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार शामिल हैं। वहीं, केंद्र सरकार ने इन नामों को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।

कौन कहां जाएगा?

विभिन्न सांसदों को अलग-अलग देशों और क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है। कांग्रेस सांसद सलमान खुर्शीद दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों जैसे दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर में भारत का पक्ष रखेंगे। वहीं, शशि थरूर अमेरिका का दौरा करेंगे। जेडीयू के संजय झा और श्रृंगला, सुप्रिया सुले (एनसीएसपी), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) सहित अन्य सांसद भी अपनी-अपनी टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं। ओवैसी का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल होगा, और कनिमोझी रूस जाने वाले समूह का नेतृत्व करेंगी।

यह भी पढ़े : बरेली : पहले रिश्वतखोरी फिर महिला कर्मियों से चैट, ‘गुड मॉर्निंग’ से शुरू होकर ‘लव यू’ तक पहुंची बात

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मथुरा में 90 बांग्लादेशी गिरफ्तार MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।