भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद )महेंद्र एन्कलेव, शास्त्रीनगर स्थित युवान कराटे स्कूल के 7 खिलाड़ियों ने मेडल जीतने का दावा किया है!स्कूल के अध्यक्ष एवं मुख्य कोच कृष्ण रावत ने बताया किइस चैम्पियनशिप का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित किसान आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर मे हुआ। जिसमें 200 से भी अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया l
युवान कराटे स्कूल की भूमिका युगल और अनिरुद्ध विरवाल ने गोल्ड मेडल पर कब्जा कियाl
मायरा वत्स , करन ठाकुर, निखिल कुमार, अव्यान गुप्ता, प्रणय चौहान ने सिल्वर मेडल जीता।
जीतकर आए खिलाड़ियों का युवान कराटे स्कूल के सभी पदाधिकारियों महासचिव राधा रावत, महेश सोनी, विजय त्यागी ईशांत विश्वकर्मा, लक्ष्मी वर्मा , डाक्टर नितिन मॉरल ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l
खबरें और भी हैं...
किसान आंदोलन: शंभू बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत
देश, दिल्ली, बड़ी खबर