72 साल के डैनी की बीवी हैं एकदम कहर, हुस्न देख जाएंगे पिघल !

बॉलीवुड में एक दौर ऐसा भी था जब विलेन बनना आसान काम नहीं था क्योंकि लोग उस एक्टर को किसी और नज़र से ही देखा करते थे, लेकिन उस दौर में भी एक से बढ़कर एक विलेन हुए जिन्होंने अपने किरदार से सभी को चौंका दिया था | अमरीश पूरी से लेकर गुलशन ग्रोवर, अजित, रंजीत, कुलभूषण खरबंदा और अमज़द खान | लेकिन एक विलेन और था जिसे देख कर लोगो की धड़कन थम जाती थीं |

हम्म बात कर रहे हैं डैनी डेन्जोंगपा की जिन्हे अमिताभ बच्चन की ‘हम’ और सनी देल की ‘घातक’ के लिए याद किया जाता हैं | नेपाली, तमिल, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में अभिनय करनेवाले डैनी का जन्म २५ फरवरी,१९४८ को हुआ था | वो सिक्किम के बौद्ध परिवार से आते हैं |

11slid14

डैनी लगभग ४ दशक से फिल्मों में काम कर रहे हैं और उनकी पहली फिल्म एक विलेन के रूप में ‘धुंध’ थीं जिसे बीआर चोपड़ा साहेब ने बनाया था | उनकी पहली फिल्म ‘ज़रूरत’ थीं उसके बाद उन्होंने ‘खोते सिक्के’,’चोर मचाये शोर’, ‘धर्मात्मा’, ‘संग्राम’, ‘फकीरा’, ‘खुदा गवाह’, ‘क्रांतिवीर’, ‘अब के बरस’, ‘चमकू’,’एंथिरन’, ‘बॉस’, ‘जय हो’,’बेबी’,’ नाम शबाना’ और ‘पद्मावत’ जो इस साल रिलीज़ हो रही हैं |

2

‘सनमा बेवफा’ और ‘खुदा गवाह’ के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला हैं इसके अलावा भारत के चौथे सबसे महान सिविलियन अवार्ड ‘पदम श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके दो बच्चे हैं ‘रिन्ज़िंग’ और प्रेमा, उनकी बीवी का नाम हैं ‘गावा’ हैं जो सिक्किम की भूतपूर्व राजकुमारी हैं |

खबरें और भी हैं...