जयपुर )। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से पीड़ित नए मरीज मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। सोमवार सुबह नौ बजे तक सात जिलों में 72 नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या बढक़र अब 7100 हो चुकी हैं। नए संक्रमितों में पाली में 25, सीकर में 22, जयपुर में 11, कोटा में 7, अलवर में 5, धौलपुर व सवाईमाधोपुर में 1-1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना से अब तक यहां 163 मरीजों की मौत हो चुकी है।
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब तक जयपुर में 1826, जोधपुर में 1224, उदयपुर में 480, कोटा में 386, नागौर में 343, डूंगरपुर में 318, पाली में 312, अजमेर में 307, चित्तौड़गढ़ में 170, टोंक में 159, जालोर में 149, भरतपुर में 141, भीलवाड़ा में 117, राजसमंद में 112, सीकर में 104, सिरोही में 103, झुंझुनूं में 88, बांसवाड़ा में 85 कोरोना रोगी हैं। इसके अलावा बाड़मेर में 82, बीकानेर में 78, चूरू व जैसलमेर में 68-68, झालावाड़ में 59, अलवर में 51, दौसा में 43, धौलपुर में 42, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 12, करौली में 10, बारां में 5 संक्रमित हैं। बाहर से आए प्रवासियों में से अबतक 1701 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से भी सर्वाधिक 291 प्रवासी डूंगरपुर जिले में हैं। राहत की बात यह है कि अबतक 3856 मरीज रिकवर्ड हो चुके हैं। जबकि, 3420 लोगों को अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।
राजधानी जयपुर में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। यहां सोमवार को भी सुबह तक 11 नए संक्रमितों की पहचान हुई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने यहां कोरोना का फैलाव थामने के लिए उन सुपर स्प्रेडर्स पर फोकस किया हैं, जो घर-घर पहुंचकर आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करते हैं। महकमे को आशंका है कि ऐसे लोगों की वजह से कोरोना का संक्रमण महानगर के अन्य इलाकों तक पहुंचा है।