75 साल की उम्र में 40 साल की मह‍िला से रचाई शादी, सुहागरात के अलगे द‍िन क्‍यों रोने लगे लगे घरवाले?

गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमूछ गांव में एक अजीबोगरीब घटना उस वक्त देखने को मिली जब एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 40 वर्षीय विधवा महिला से शादी रचाई तथा सुहागरात के अगले दिन सुबह तबीयत खराब हुई और चिकित्सक के पास ले जाने पर चिकित्सक ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

कुछमूछ गांव निवासी संगरू 75 की पत्नी अनारी 65 की 1 साल पूर्व मौत हो गई थी। पति-पत्नी के पास कोई औलाद नहीं थी। कुछ रिश्तेदारों की सलाह पर जनपद जौनपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजा रामपुर निवासी मनभावती 40 से संगरू ने विवाह करने का फैसला किया।

मनभावती के पति की 7 साल पूर्व मौत हो चुकी थी तथा उसके पहले पति से काजल अंजलि पुत्री और शिवा पुत्र है। सोमवार को नवरात्रि के पावन पर्व को देखते हुए शादी के लिए चुना गया तथा मंदिर में रिश्तेदारों की उपस्थिति में संगरू ने मनभावती से विवाह कर अपने जीवन संगिनी बनाया तथा उसके पुत्री और पुत्र सहित अपने घर कुछमुछ ले आए। रात को पति-पत्नी ने एक ही कमरे में आराम किया।

मंगलवार की सुबह अचानक संगरू की तबीयत बिगड़ गई जिस पर आस पड़ोसी के लोग जौनपुर उजाला हॉस्पिटल में ले गए जहां चिकित्सकों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की चर्चा क्षेत्र में बहुत जोर-जोर शोर से होती रही। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि फिलहाल गौरव बादशाहपुर थाने पर ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं दी गई है यदि कोई तहरीर मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल समाचार संप्रेषण तक संगरू का शव घर पर रखा हुआ था तथा मुखाग्नि देने के लिए मुम्बई से भतीजे के आने का इंतजार किया जा रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक