
अगस्त माह तक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे तालाब: प्रदीप द्विवेदी
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। जिले में 75 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा। जो किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं होंगे। तालाबों के किनारों पर जहां विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगाए जाएंगे। वही सैर करने के लिए फुट पाथ और बैठने के लिए बेंच रखी जाएंगी। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि शासनादेश के बाद दिल्ली से सटे गाजियाबादजिले के प्रत्येक ब्लॉक में 25-25 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें शासन ने विभाग को कुल 75 तालाब विकसित करने का लक्ष्य दिया है। यह पार्क पांचवें वित्त आयोग तथा 15वें वित्त आयोग की धनराशि से विकसित किए जाएंगे। इनमें 5 तालाब जिला पंचायत ,12 तालाब क्षेत्र पंचायत तथा बाकी ग्राम पंचायतों के जरिए विभिन्न गांव में विकसित किए जाएंगे।

इन तालाबों के रखरखाव और उनमें वर्षा जल भरने की जिम्मेदारी सम्बंधित ग्राम पंचायतों की होगी। उन्होंने बताया कि इन तालाबों के किनारे पर नीम,कटहल, पीपल,जामुन,बरगद,महुआ प्रजाति के पेड़ लगाए जाएंगे । श्री द्विवेदी ने बताया कि इन तालाबों का शिलान्यास या उद्घाटन स्वतंत्रता सेनानियों, वरिष्ठ नागरिक पदम श्री व पदम भूषण से सम्मान से सम्मानित लोगों द्वारा किया जाएगा ।हर हाल में अगस्त माह तक इनको पूर्ण रूप से विकसित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें शासकीय धन का इस्तेमाल नहीं होगा,बल्कि विभिन्न स्रोतों से अंशदान व सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। तिरंगा झंडा रोहण किया जाएगा और और पैदल पथ बनाये जाएंगे व बेंच भी रखी ताकि लोग यहां सुबह-शाम सैर भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि तालाबों को विकसित करने का कार्य की रूपरेखा तैयार की जा रही है।