75 साल के बुजुर्ग ने किया 10 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।किठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत इलाके में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित माँ ने लिखित तहरीर दी है, जिसमे उसने 75 वर्षीय दरिंदे पर उसकी बेटी के साथ बेहला फुसलाकर बाग में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

क़स्बे की एक महिला ने बताया कि उसकी 10 वर्षीय नाबालिग बेटी शाम के समय घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि बख्शी पुत्र मंगल बहला फुसला कर किशोरी को पास के जंगल में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। किशोरी रोती हुई बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और अपने साथ हुए कुकर्म की की जानकारी अपनी माता को दी। किशोरी के स्वजन दुष्कर्मी के परिवारजनों से शिकायत करने पहुंचे तो उनको लात घूंसो से बुरी तरहॉं मारपीट की तथा गाली गलोच कर धमकी दी, जिसकी शिकायत पीड़ित की माँ ने अजय पुत्र घमंडी, घमंडी पुत्र बख्शी, राजकुमार पुत्र पूरन, जय करन पुत्र सोराज, मनोज पुत्र बर्मा, सतीश पुत्र तारा, विजय पुत्र खन्ना के विरुद्ध थाना किठौर पर तहरीर दी है।

एसएचओ किठौर विनय कुमार का कहना है कि मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें