753 मृतक अधिवक्ताओ के परिवार को बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश व सरकार के सहयोग से मिली आर्थिक मदद

अधिवक्ताओ के कोरोना से ग्रसित होने पर सरकार उठाएगी इलाज का पूरा खर्च : मंत्री ब्रजेश पाठक

लखनऊ : वर्तमान में चल रही विश्वव्यापी कोरोना महामारी, जिसने पूरे उत्तर प्रदेश को अपनी चपेट में लिया हुआ है, जिससे अधिवक्ता समाज विशेष रूप से प्रभावित हुआ है, इसी के दृष्टिगत् आज दिनांक 09-05-2021 को ब्रजेश पाठक, मन्त्री, न्याय एवं विधायी, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, उ0प्र0 ने वीडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष प्रशान्त सिंह अटल व श्री अम्बरीश राय सहित प्रदेश के सभी जनपदों के प्रमुख अधिवक्ता बन्धुओं से विभिन्न जनपदों में कोरोना महामारी से सम्बन्धित जनमानस को हो रहीं समस्याओं व समस्याओं के निवारण हेतु व्यापक विचार विमर्श किया गया एवं कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से शीघ्र ही कोरोना संक्रमण सम्बन्धित समस्याओं से जनमानस को राहत मिलेगी। ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि 753 मृतक अधिवक्ता बन्धुओं के परिवार वालों को बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश एवं सरकार के सहयोग से 5-5 लाख रूपये, कुल 37.65 करोड़ दिये गये।

इसी प्रकार 300 अधिवक्ताओं को, जो 70 वर्ष की आयु से अधिक थे, उन्हे 1.5 लाख रूपये, कुल 4.5 करोड़ रूपये बार काउन्सिल द्वारा दिये गये। साथ ही 2977 ऐसे अधिवक्ता जो बीमार है, उन्हे 5,95,40,000/- रूपये बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश ने दिये। 709 कोरोना की बीमारी के पीडि़त अधिवक्ताओं को 25,000/- रूपये, कुल 1,77,25,000/- रूपये बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश ने दिये। इसी प्रकार कोरोना बीमारी में सहयोग हेतु बार काउन्सिल उत्तर प्रदेश द्वारा 10,58,18,953/- रूपयें उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों की बार एसोएिसशन को दिए गये।
इसके अतिरिक्त ब्रजेश पाठक ने कहा कि यदि कोई अधिवक्ता कोरोना महामारी से ग्रसित होता है तो उसे तत्काल जनपदीय स्तर पर भर्ती कराया जायेगा एवं उसके इलाज का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। साथ ही ब्रजेश पाठक ने अपील की कि सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकले और सदैव मास्क सैनेटाइजर का प्रयोग करें और ऐसे लोग, जो असहाय एवं वंचित है, उनकी मदद पूरी लगन से करें। इस प्रकार हम सब मिलकर इस जानलेवा बीमारी से निजात पा सकते है।

खबरें और भी हैं...