दैनिक भास्कर ब्यूरो
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के अवसर पर एनेक्सी भवन सभागार मे आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ मे उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनपद स्तर पर 50 करोड रुपये तक का निवेश करने वाले सुधीर यादव, अम्बर जावेद, हरिकृष्णा, गौरव सिन्हा, आनन्दवर्धन त्रिपाठी, राम प्रवेश शर्मा, कुनाल श्रीवास्तव, नितेश कुमार अग्रवाल एवं मो. अल्ताफ को एमओयू की प्रति प्रदान की गयी। इस दौरान बताया गया कि जनपद गोरखपुर मे 328 उद्योगो के माध्यम 76 हजार करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। जिसमें लगभग एक लाख 95 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
एनेक्सी भवन में हुआ जीआईएस के शुभारंभ का सजीव प्रसारण*
इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद रविकिशन ने कहा कि गोरखपुर आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच है कि प्रदेश के सभी शहरो का विकास हो और कैसे उत्तर प्रदेश को देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था बनाया जाये। उन्होंने उद्यमियो से अपील की कि आप निवेश करें, सरकार और प्रशासन आपके साथ है। एमएलसी एवं भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज दुनिया भारत की ओर आशा भरी नजरो के साथ देख रही है। उसी प्रकार देश एवं विदेश भी उत्तर प्रदेश की तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है। लोंगो की धारणा यूपी के प्रति तेजी से बदली है। सही मायने में उत्तर प्रदेश का स्वर्णिम युग शुरू हो रहा है। गोरखपुर में चार विश्वविद्यालय के साथ फोरलेन सड़कें हैं। यहां पर 14 उड़ानों के माध्यम से बेहतर एयर कनेक्टिविटी भी है।
50 करोड़ तक निवेश करने वाले उद्यमियों को सौंपा गया एमओयू प्रपत्र
चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजीतसरिया ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। युवा उद्यमी अचिंत्य लाहिड़ी ने कहा कि आज निवेश के अनुकूल माहौल एवं इज आफ डूइंग बिजनेस के कारण अधिक निवेश आ रहा है। युवा शक्ति इस अनुकूल वातावरण में हमारी अर्थव्यवस्था को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनायेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों आदि की सहभागिता रही।