Redmi ने मार्च महीने में लो बजट स्मार्टफोन Redmi 12C को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह मोबाइल केवल 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसमें 50MP कैमरा और 5GB वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस फोन का एक और नया मेमोरी वेरिएंट भारत में लॉन्च कर सकती है।
Redmi 12C मेमोरी विकल्प
Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने ट्वीट किया है कि वह Redmi 12C का एक और नया मेमोरी वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अभी तक इस नए वेरिएंट की रैम या स्टोरेज के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह Redmi 12C का सबसे छोटा वेरिएंट होगा, जिसमें 3GB देखने को मिल सकता है। इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इस नए Redmi 12C मेमोरी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये हो सकती है।
रेडमी 12सी कीमत
Redmi 12C को फिलहाल भारतीय बाजार में दो मेमोरी वेरिएंट में बेचा जा रहा है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है। जबकि बड़ा मॉडल 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी दर 10,999 रुपये है। रेडमी के इस फोन को लेवेंडर पर्पल, मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन और रॉयल ब्लू रंग में खरीदा जा सकता है।
स्क्रीन : यह फोन 20.6:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 1650×720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इसमें 500nits ब्राइटनेस, 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और रीडिंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।
प्रोसेसर : Redmi 12C को Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर लॉन्च किया गया है जो 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है।
कैमरा : इसके डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी एआई लेंस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी पावर बैकअप के लिए Redmi 12C स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलकर काम करती है।