7th pay commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जुलाई महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा सरकार दे सकती है. लेकिन इससे पहले ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का तोहफा दे दिया है. ओडिशा सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य सरकार के 7.5 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 38 प्रतिशत से 42 प्रतिशत कर दिया गया है. सरकार ने बताया कि महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह फैसला 23 जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा. जब कर्मचारियों को जून महीने का वेतन दिया जाएगा तो महंगाई भत्ते में वृद्धि और बकाया एरियर के साथ वेतन दिया जाएगा.
पिछले दिनों कर्नाटक ने हाल ही में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी. यह वृद्धि 4 प्रतिशत की गई है और 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी है। कर्नाटक सरकार ने कर्मचारी पेंशनरों के डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाकर 31 प्रतिशत से 35 प्रतिशत कर दिया है। मई महीने में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी DA और DR में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया था. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को 42 फीसदी डीए और पेंशनरों को 42 फीसदी डीआर मिलेगा. तमिलनाडु सरकार ने DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी है। हरियाणा की खट्टर सरकार ने अप्रैल के दौरान डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। यहां कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई। झारखंड और हिमाचल प्रदेश की राज्य सरकारों ने भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है.
दूसरी ओर, 2023 की दूसरी छमाही के लिए जुलाई से दिसंबर तक, केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का फैसला कर सकती है। केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को मौजूदा 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 फीसदी कर सकती है.