जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले मे मां वैष्णव देवी दर्शन करने गये गोंडा के 8 श्रद्धालु घायल

गोंडा ।जम्मू कश्मीर मे हुए आतंकी हमले मे बस खायी मे पलटने से गोण्डा के आठ लोग घायल हुए है। ये सभी लोग तीर्थ यात्री मां वैष्णव देवी के दर्शन करने गये हुए थे शिव खेडी से दर्शन कर लौटते समय शिवखेडी व कटरा के बीच आतंकवादि ने बस पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग करदी जिससे बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस खायी पल्ट गयी है जिला प्रशासन ने सूचना मिलते ही घायलो के परिजनो से सम्पर्क घायलो की स्थिति से अवगत कराते हुए जम्मू कश्मीर के लिए एसडीएम व सीओ के नेतृत्व मे टीम रवाना कर दी है

जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भिखारीपुर से देवी प्रसाद गुप्ता पुत्र सूर्य नाथ 39,

नीलम गुप्ता पत्नी देवी प्रसाद 38,प्रिन्स गुप्ता पुत्र देवीप्रसाद गुप्ता 14,पलक पुत्री देवी प्रसाद गुप्ता 10,अपने बहनोई राजेश गुप्ता पुत्र नन्द गोपाल गुप्ता 52 व बहन बिटटन गुप्ता पत्नी राजेश गुप्ता 48 खिरिया मजगवा थाना वजीरगंज तथा अपने साले दिनेश गुप्ता स्वर्गीय हरिप्रसाद गुप्ता 25 जवाहर नगर कानपुर एवं मित्र दीपक कुमार राय पुत्र कैलाश नाथ राय 28 मनकापुर गायत्री नगर सहित आठ लोग 4 जून को गोण्डा जंक्शन रेलवे.स्टेशन समर स्पेशल से जम्मू मां वैष्णव देवी के लिए रिजर्वेशन कराया था। ट्रेन का टाइम रात्रि दस बजे था लेकिन ट्रेन सुबह लगभग तीन बजे आयी थी।ये सारे लोग एक साथ जम्मू पहुंचकर मां वैष्णव देवी का दर्शन कर रविवार को शिव खेडी से दर्शन कर प्राइवेट बस से कटरा के लिए लौट रहे थे रात्रि ग्यारह बजे घर वापसी के लिए इनकी ट्रेन थी।

इसी बीच जम्मू कश्मीर के रियासी जिले रनसू इलाके मे शिवखेडी व कटरा के बीच पौनी कांडा के पास शाम को लगभग 06, 15 मिनट पर आतंकवादियो ने अंधाधुंध फायरिंग कर हमला बोल दिया। जिससे बस खायी पलट गयी जिसके चलते 9 लोगो की मौत हो गयी थी 33 लोग के घायल हुए है।

जिसमे गोण्डा के आठ लोगो के घायल होने की सूचना जम्मू कश्मीर राज्य से मिलने के बाद डीएम नेहा शर्मा ने एसडीएम मनकापुर यशवन्त राव के नेतृत्व तहसील की राजस्व टीम के साथ पीडित परिजनो के घर भेजकर यह आश्वस्त कराया की सभी घायलो के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गयी है जिनका इलाज जम्मू मेडिकल कालेज सेंटर व कटरा मेडिकल कॉलेज सेंटर मे चल रहा है तथा जिले से एसडीएम विश्वमित्र सिंह व एक सीओ स्तर के अधिकारी को तत्काल जम्मू.कश्मीर भेजा जा रहा है जो घायलो की स्थित की जानकारी करते हुए परिजनो को अवगत करायेगा।

सूचना मिलने के बाद बजरंग लाल गुप्ता घायल देवी प्रसाद का भाई जो दिल्ली से जम्मू के लिए रवाना हो गया है हनुमान प्रसाद गुप्ता गोण्डा से घायल अपने परिजनो को देखने के लिए जम्मू अमरनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुए है।

घटना की सूचना मिलते ही गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया राज्य मंत्री भारत सरकार ने आतंकी हमले मे घायल देवी प्रसाद गुप्ता के पिता सूर्य नाथ गुप्ता व भाई बजरंग लाल गुप्ता से वीडिओ काल कर बात करते हुए हर संभव की मदद का आश्वासन दिये है।

वीडियो काल कर घायलो से बात की परिजनो ने

आतंकी हमले मे घायल देवी प्रसाद सहित गोण्डा के सभी घायलो से परजिनो ने बात की है। देवी प्रसाद के पिता सूर्य नाथ गुप्ता व माता इंद्रावती ने बताया है की घायल बेटा.बहू पोता .पोती व दामाद.बेटी जम्मू के मेडिकल कालेज मे भर्ती है वही बेटे का साला कटरा मे भर्ती है सभी का इलाज चल रहा है।सभी से वीडिओ कालिंग पर बात हुई है।

घायल परिजनो से राज्य मंत्री भारत सरकार कीर्तिवर्धन सिंह ने वीडियो काल कर बात की

घायल देवी प्रसाद गुप्ता के पिता सूर्य नाथ गुप्ता ने बताया सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया ने मोबाइल पर वीडिओ काल कर बात की है हर मदद देने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना