भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान करने वाले आरके स्कूल के आठ शिक्षकों को आईएमएस गाजियाबाद ने बेस्ट टीचर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया है। शिक्षकों के सम्मानित होने से विद्यालय प्रबंधन और स्टाफ में हर्ष का माहौल है
बुलंदशहर के स्नेहा गार्डन में गाजियाबाद स्थित आईएमएस संस्थान ने शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले जनपद के शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरके एजुकेशनल स्कूल के प्रधानाचार्या समेत 8 शिक्षकों को भी बेस्ट टीचर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।जिसमें प्रधानाचार्या निधि गोयल, ,विमलेश शर्मा, अमित यादव, विनोद त्यागी, आकाश सक्सेना , अंजू गौतम ,शम्मी शर्मा और तरन्नुम नाज शामिल है। आईएमएस के निदेशक प्रोफेसर अजय कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।इन शिक्षकों ने अपने परिश्रम से छात्र- छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
खबरें और भी हैं...
बुंदेलखंड की धरती पर उगेगा इंदौर का लहसुन : किसानों की बढ़ेगी आय
झाँसी, उत्तरप्रदेश