
- पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी लगाए गए अधिकारियों के साथ की ब्रीफिंग
- एक मार्च से शुरू हो रहा है परिक्रमा मेला
सीतापुर । 27 फरवरी 25 को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा 01 मार्च 25 से प्रारंभ हो रहे चौरासी कोसीय होली परिक्रमा मेला के दृष्टिगत सुरक्षा, शांति एवम् कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की गयी। इस दौरान एसपी द्वारा समस्त पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गयी एवम् परिक्रमार्थियों की किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या पर उसकी तत्काल जांच एवम् निस्तारण के निर्देश दिये।
महोदय द्वारा बताया गया कि परिक्रमा के दौरान भीड़ नियंत्रण/यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने हेतु आवश्यकतानुसार डायवर्जन करें एवम् महिलाओं/बच्चो/वृद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, किसी के भी अपने परिजन से छूटने की स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्थान पर लाकर परिजन से मिलाने हेतु यथासंभव प्रयास करें। इस दौरान सभी निरंतर एक दूसरे के संपर्क में भी रहें एवम् किसी भी प्रकार की परिस्थिति उत्पन्न होने की आशंका के दृष्टिगत यथाशीघ्र नियंत्रण सुनिश्चित करें।
संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक स्थायी पुलिस बल तैनात रखें एवम् अराजक तत्वों पर समुचित माध्यमों से दृष्टि बनाये रखें। होली परिक्रमा मार्ग क्षेत्र में बिना अनुमति किसी प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित न होने दें। ग्राम प्रहरियों एवम् स्वेच्छा से बने वॉलंटियर्स का सहयोग लेते रहें। ब्रीफिंग के दौरान एडीएम सीतापुर नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन, एसडीएम मिश्रिख अनिल रस्तोगी, क्षेत्राधिकारी लहरपुर सुशील कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी मिश्रिख दीपक कुमार सिंह मौजूद रहे।