9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया एनिमल का टेलर, जानिए क्यों बना सबका फेवरेट?

-रिपीट होता है बार-बार ट्रेलर

मुंबई (ईएमएस)। एनिमल के हिंदी ट्रेलर को यूट्यूब पर अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही ट्रेलर का एक सीन ऐसा है जिसे लोगों ने बार-बार रिपीट पर देखा है। रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही है। इस फिल्म का ट्रेलर 23 नवंबर को रिलीज किया गया था।

लोगों ने फिल्म को तो जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है, लेकिन साथ ही साथ ट्रेलर को भी करोड़ों में व्यूज मिले हैं। जब रणविजय ने किया पिता का रोल फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में एक सीन है जिसमें रणबीर कपूर अपने पिता से अपना किरदार निभाने को कहते हैं और खुद अपने पिता का किरदार करते हैं। रणबीर कपूर (रणविजय) अपने बचपन के उस दिन का अभिनय करते हैं जब उन्होंने अपने पिता के लिए माइकल जैक्सन का इवेंट छोड़ दिया था, लेकिन उनके पिता ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया।

इस सीन में रणबीर कपूर की आवाज कई लोगों को उनके पिता ऋषि कपूर जैसी लगी है। वहीं दर्शकों को इस सीन में रणबीर कपूर का लुक संजय दत्त जैसा लगा। फिल्म के ट्रेलर का यह सीन सबसे ज्यादा बार देखा गया है। मेकर्स ने भी इसी सीन को फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में डाला है जो कि पब्लिक ने ट्रेलर देखे जाने के बाद भी कई बार देखा है। सोशल मीडिया पर जहां इस सीन को कट करके खूब शेयर किया गया, वहीं लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर कई तरह के मीम भी बनाए।

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के ट्रेलर की बात करें तो दूसरा जो सीन सबसे ज्यादा बार देखा गया वो है रश्मिका मंदाना का सीन जिसमें वो अनिल कपूर के किरदार के मरने की बात कहती हैं और रणबीर कपूर उनका गला पकड़ लेते हैं।बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म सिर्फ 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और कमाई लगातार जारी है। रणबीर कपूर और बॉबी देओल की इस फिल्म ने कमाई के मामले में सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है, टाइगर-3 और वॉर को भी पीछे छोड़ चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें