भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी ने अपनी पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम के सहयोग से कल रात एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर 9 शातिरअभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है,जिनका काम लोगों को बैंकों से लोन पर चल रही लग्जरी गाड़ियां साफ सुथरी बताकर दिखाकर उनसे धन ऐंठना था।जिनके कब्जे से पुलिस टीम ने 14 गाडियां भी बरामद की।जिसकी जानकारी आज पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिह ने एक पत्रकार वार्ता में दी।बता दें,कि आखिर मामला क्या है।कल शाम लगभग 6 बजे नगर कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी,कोतवाली नगर के वरिष्ठ उप-निरीक्षक सतीश कुमार सहित अपनी पुलिस टीम के साथ यहां नवाबगंज चौकी के पास गस्त पर थे,कुछ देर बाद पुलिस टीम को सूचना मिली कि जिस आई 20 गाड़ी की धोखाधड़ी का मुकदमा लिखा है,उस गाड़ी के मुकदमे का फरार व्यक्ति अपने साथियो के साथ एक अन्य गाड़ी को लेकर ढमोला नदी पुल से पहलवान पीर की ओर आर रहा है,सूचना मिलते ही नगर कोतवाली प्रभारी अशोक सोलंकी ने अपनी जान की परवाह किए बगेर अपनी पुलिस टीम के साथ अपनी गाड़ी का पहिया उसी और घूमा दिया,जहां से बदमाश गुजरने वाले थे,सूचना पर क्राईम ब्रांच प्रभारी मुबारिक हसन अली भी अपनी टीम के साथ पहलवान पीर पर जा पहुँचे,जहां पर चैकिंग करने के कुछ समय़ उपरान्त आई 20 व उसके पीछे आ रही गाड़ी को रुकने का इशारा किया,तो दोनो गाड़ियो के चालक अपनी अपनी गाड़ियो को पीछे मोड़कर ढमोला नदी की ओर भागने की कोशिश करने लगे।इस पर क्राईम ब्रांच तथा पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये रात्रि लगभग 9,30 बजें दोनो गाड़ियो की चारों और से घेराबंदी कर दोनो गाड़ियो को पकड़ लिया दोनों गाडियो में सवार पांचो व्यक्तियो को पकड़कर जब उनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई,तो उन्होने अपने 6 अन्य साथियो के नाम बताये जो नन्हेड़ा गाजी रेलवे लाईन के किनारे हाईवे पुल के पास खड़े थे,जैसे समस्त टीम नन्हेड़ा गाजी रेलवे लाईन के किनारे हाईवे पुल के पास पहुँची,तो उनके सभी साथियो ने भागने का प्रयास किया लेकिन साहसिक पुलिस दल ने इन सभी की चारों और से घेराबंदी करते हुए एवम आवश्यक बल प्रयोग करके चार व्यक्तियो को मौके पर ही पकड़ लिया तथा मौके का फायदा उठाते हुए इनके अन्य 2 साथी फरार हो गये।बरामदगी के रुप में मौके से 14 लग्जरी गाड़िया बरामद की गई।उनसे गाड़ियो के सम्बन्ध में पूछताछ की गई,तो सभी ने पुलिस टीम को बताया,कि हम लोग एक साथ मिलकर बैंक में सांठ गांठ कर गाड़ियो को अपने व अपने परिचितों के नाम पर बैंक से लोन कराकर डीडी किसी ओर के नाम कराकर कम्पनियों से खरीद लेते है तथा गाडियों की आरसी से बैंक ऋण की परिविष्टियों को हटाकर गाडी अन्य व्यक्ति को गाडियों पर कोई लोन न होना बताकर उचित दामो मे बेचकर उस गाडी की साल भर तक किस्त अदा करते रहते है,ताकि वाहन स्वामी को इस बात की जानकारी न होने पाये।इस कार्य से हमें काफी पैसा मिल जाता है,जिसे हम लोग आपस मे हिस्सेदारी के रूप मे बाँट लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों सिद्धान्त सिरोही पुत्र अनिल कुमार निवासी प्रेमविहार दिल्ली रोड थाना सदर बाजार,बिन्नी पुत्र पुरूषोत्तम डंग निवासी न्यू पटेल नगर मैदा मिल थाना सदर बजार,राजीव महेश्वरी पुत्र स्व,राधेश्याम महेश्वरी निवासी मकान नम्बर 6/5513 माधव नगर,बादल पुत्र राजेश शूद निवासी खलासी लाईन दुर्गापुरी थाना सदर बाजार,मनीश पुत्र गुलशन निवासी वेस्ट सागरपुर थाना सागरपुर साउथ वेस्ट नई दिल्ली,सोनू उर्फ सुनील पुत्र तिलकराज निवासी ज्वाला नगर गली नम्बर-3,आशीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खत़ौली, मुजफ्फरनगर,रोहित पुत्र अशोक कुमार निवासी RZ33A कैलाश पुरी एक्सटेन्शन पालम कालोनी नई दिल्ली,पंकज गुजराल पुत्र अश्वनि कुमार गुजराल निवासी श्याम नगर कालोनी भूतेश्वर नगर थाना मंड़ी ने पुलिस टीम को यह भी बताया,कि वह इस गोरखधंधे में अब तक करोड़ों के वारे-न्यारे कर चुके हैं।सभी अभियुक्तों को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक अशोक सोलंकी एवम कोतवाली नगर के वरिष्ठ उप-निरीक्षक सतीश कुमार के अलावा क्राईम ब्रांच प्रभारी मुबारिक हसन,अजय प्रसाद गौड,मुख्य आरक्षी एवम आरक्षी संजयसोलंकी,नेत्रपाल,राजवीर,अजीत सचिन कुमार,राहुल,आकाश कुमार,विकास कुमार शामिल रहे।