रोजगार मेले में 93 अभ्यर्थियों को किया गया चयनित

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कई कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार लिया। रोजगार मेले में उपस्थित अभ्यर्थियों की जिला सेवा योजन अधिकारी सचिन चौधरी द्वारा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। युवाओं को प्रेरित करते हुए बताया गया कि वह सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ उठाए। प्रतिभागी अभ्यर्थियों को अवगत कराया गया कि वे सफलता के लिए सतत् प्रयास करते रहें। कैरियर यात्रा की शुरूआत पहले कदम से ही होती है तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के उभरते अवसर, वर्तमान में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, साक्षात्कार की तैयारी तथा कार्यस्थल पर मनोवृत्ति के विषय में काउन्सिलिंग की गयी। कम्पनी के एचआर ने अपनी कम्पनी की रिक्तियों एवं प्रोडक्ट से सम्बन्धित विस्तार से जानकारी दी। उद्घाटन के उपरान्त 07 कम्पनियों द्वारा 150 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कर कुल-93 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। चयन प्रक्रिया में कम्पनी द्वारा न्यूनतमवेतन 8000-15500/ अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं के लिए ऑफर किया गया। 12 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर लेटर भी वितरित किए गए। रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले