भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। गगलहेड़ी में मुज्जफरनगर रोड पर स्थित एसआर पब्लिक स्कूल में एकत्र होकर पथ संचलन निकाला। बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक विजयदशमी पर्व को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी उत्सव के रूप में मना रहा है। संघ देशभर में ध्वजारोहण, शस्त्र पूजन और पथ संचलन सहित विभिन्न कार्यक्रम कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को गागलहेड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने पथ संचलन निकाला। इसके जरिए संघ ने एकजुटता और देश की अखंडता का संदेश भी दिया।रविवार को विजयदशमी के अवसर पर संघ का स्थापना दिवस भी मानाया जाता है। यही कारण है कि इस दिन स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए देश की एकता, अखंडता का संदेश देते हैं। इस साल संघ की स्थापना का यह 97वां वर्ष है। कस्बे के विभिन्न स्थानों से होती हुई संघ का पथ संचलन निकला। इस दौरान आर एस एस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का बौद्धिक भी हुआ। पथ संचलन में घोष और दंड शामिल थे, पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक हाथों में दंड लिए कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी हुआ। कई स्थानों पर पथ संचलन का संगम भी देखने को मिला। यह पथ संचलन एसआर पब्लिक स्कूल से शुरू होकर दिनारपुर से होती हुई गागलहेड़ी गांव तथा बाजार से होती हुई वापस स्कूल में पहुचकर समापन हुआ।
मुख्य वक्ता शिव कुमार वर्मा ( विभाग संपर्क प्रमुख), कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय खंड संघचालक डॉ अरुण, रविकान्त सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख, विश्व बंधु विभाग सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख, संजय जिला प्रचार प्रमुख, प्रवीण जिला सेवा प्रमुख, सन्दीप खण्ड कार्यवाह, अजय सह खण्ड कार्यवाह, प्रशांत खण्ड शारीरिक शिक्षण प्रमुख, डॉ दर्शन लाल खण्ड सामाजिक समरसता प्रमुख, नरेंद्र खंड पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख, मुकुल मंडल कार्यवाह, नयन मंडल शारीरिक शिक्षण प्रमुख अनिल कुमार, दुष्यन्त, आमित, आयुष, आदि उपस्थित रहे। पथ संचलन में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो उसके लिए सीओ नीरज सिंह स्वयं उपस्थित रहे तो वही थानाध्यक्ष सुनील नेगी व चौकी प्रभारी सतेंद्र शर्मा अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।