
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की शुरुआत भारत में छुपी प्रतिभा को ढूढने के लिए की गयी थी. ये टूर्नामेंट में अब तक इस मकसद में सफल भी हुआ हैं. हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने आईपीएल में प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई हैं.
आज इस लेख में हम 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, जिन्होंने आईपीएल 50+ मैच खेले हैं, लेकिन उन्हें अभी तक भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला हैं.
1) सूर्यकुमार यादव
हम सूर्यकुमार यादव के साथ शुरुआत करते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि वह टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए सबसे अधिक योग्य है. आईपीएल में 90 के करीब मैच के बाद भी यादव को अभी तक सीनियर टीम में कॉल नहीं मिला है. आईपीएल में वह शानदार रहा है, मुंबई के इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 27.72 की औसत से लगभग 1600 रन बनाए.
यादव ने पिछले कुछ वर्षों में कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं लेकिन उन्हें भी तक अपने अंतराष्ट्रीय डेब्यू का इंजतार हैं.
2) नितीश राणा
मुंबई इंडियंस के खब्बू बल्लेबाज नितीश राणा ने आईपीएल में पुरे 50 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन के बाद राणा को 2018 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने साइन किया था. जिसके बाद वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
राणा वर्तमान में केकेआर के मध्यक्रम की रीड माने जाते हैं. खब्बू बल्लेबाज ने भी तक 50 मैचों में 28.93 की औसत और 136.67 किस स्ट्राइक रेट से 1215 रन बनायें हैं. लेकिन अभी तक उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला हैं.
3) दीपक हूडा
दीपक हूडा अंडर19 विश्व कप अभियान की दें हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में खेले 61 मैचों में केवल 524 रन बनाए और केवल सात विकेट लिए हैं. एक ऑलराउंडर के लिए ये आंकड़े और बेहतर होने चाहिए थे. दरअसल इस खिलाड़ी को भारत के लिए कॉल आ चुका हैं लेकिन वह अभी तक डेब्यू मैच का इंतज़ार कर रहे हैं.
4) रजत भाटिया
रजत भाटिया ने 95 आईपीएल मैच खेले और एक लम्बा घरेलू क्रिकेट करियर रहा. लेकिन उन्हें भारत के लिए खेलने का अवसर कभी नहीं मिला. आईपीएल में उनका करियर काफी अच्छा था. उन्होंने 71 विकेट लिए और 342 रन भी बनाए. रजत धीमी पिचों पर बल्लेबाज के लिए एक बुरा सपना थे. उन्होंने अब खेल से संन्यास ले लिया है और खुद को कोचिंग प्रोजेक्ट में शामिल कर लिया है.
5) शादाब जकाती
39 वर्षीय बाएं हाथ ऑर्थोडॉक्स शादाब जकाती एक समय चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख स्पिनर रहे थे. वास्तव में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्सन किया था लेकिन टीम में रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा के टीम में आने के बाद वे कही गुम से हो गए.
चेन्नई से रिलीज किये जाने के बाद उनके प्रदर्शन का ग्राफ नीचे जाता गया. जकाती ने आईपीएल में खेले 59 मैचों में 30.87 की औसत से 47 विकेट अपने नाम किये हैं.













