इन 8 शर्तों पर बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने दी रिया चक्रवर्ती को जमानत

रिया चक्रवर्ती को बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी। उन्‍हें एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्‍स ऐंगल सामने आने के बाद गिरफ्तार किया था। एक महीने तक जेल में रहने के बाद रिया अपने घर पहुंची हैं। हालांकि, बेल ऑर्डर में रिया के लिए कुछ शर्तें रखी गईं। क्‍या हैं वे 8 शर्तें, यहां हम आपको बता रहे हैं…

​पहली शर्त

रिया को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी जाए।

​दूसरी शर्त

या अपना पासपोर्ट जांच एजेंसी के पास जमा कर दें।

​तीसरी शर्त

रिया मुंबई के एनडीपीएस के स्‍पेशल जज की परमिशन के बिना देश छोड़कर नहीं जा सकती हैं।

​चौथी शर्त

अगर रिया को ग्रेटर मुंबई के बाहर जाना है तो उन्‍हें जांच करने वाले अफसर को सूचित करना होगा और अडवांस में उन्‍हें यात्रा कार्यक्रम के बारे में बताना होगा।

​पांचवीं शर्त

रिया को 6 महीने तक हर महीने के पहले सोमवार को सुबह 10 से 11 के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जांच एजेंसी के ऑफिस पहुंचना होगा।

​छठी शर्त

जब तक कोई उचित कारण नहीं है, तब तक रिया को कोर्ट की डेट्स पर मौजूद रहना होगा।

​सातवीं शर्त

रिया सबूतों या केस की जांच के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकती हैं।

​आठवीं शर्त

बेल पर रिहा होने के बाद 10 दिनों तक रिया को नजदीकी पुलिस स्‍टेशन में सुबह 11 से शाम 5 के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

खबरें और भी हैं...