अब कानपुर में महापाप : युवती को बंधक बनाकर अधिवक्ता समेत चार लोगों ने किया गैंगरेप, केस दर्ज

कानपुर :  यूपी में हाथरस कांड के बाद भी गैंगरेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को एक युवती गंभीर हालत में कानपुर के घाटमपुर कोतवाली पहुंची। पीड़िता ने एक अधिवक्ता और उसके तीन साथियों पर बंधक बनाकर गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती के शरीर पर चोटों के निशान हैं। फिलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर पर अधिवक्ता समेत चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप और एसटी एससी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है। आरोपी अधिवक्ता घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी कर रहा था और एक पार्टी से उसे प्रत्याशी भी घोषित किया जा चुका है।

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गिरसी गांव निवासी राजेंद्र धमाका घाटमपुर तहसील की स्थानीय कचहरी में वकालत करता है। राजेंद्र धमाका का विवादों से पुराना नाता रहा है। दो साल पहले राजेंद्र धमाका रेप के मामले में जेल भी जा चुका है। इसके साथ ही उस पर रंगदारी समेत कई मामले दर्ज हैं। राजेंद्र की दो साल पहले पुलिस हिस्ट्रीशीट भी खोल चुकी है।

युवती का आरोप-दो माह से बंधक बनाकर रखा था
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि राजेंद्र धमाका बीते 8 अगस्त को घाटमपुर बस स्टैंड से जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर लाया था। इसके बाद उसने घाटमपुर के अशोक नगर दक्षिणी इलाके में एक मकान में बंधक बनाकर रखा था। पिछले दो माह से उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था। राजेंद्र धमाका ने परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पिछले दो महीनों में कई बार रेप किया है।

चार लोगों ने क‍िया गैंगरेप
पीड़िता ने बताया कि बुधवार को राजेंद्र धमाका अपने तीन साथियों अर्जुन सिंह, पंडित महाराज और प्रशांत के साथ कमरे में आया था। चारों ने जबरन उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। जब उनका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और बुरी तरह से पीटा।

घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी हैं अधिवक्ता
घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। अधिवक्ता राजेंद्र धमाका उपचुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। राष्ट्रीय जन उत्थान पार्टी ने अधिवक्ता को प्रत्याशी घोषित किया था। इससे पहले भी राजेंद्र धमाका विधासभा चुनाव लड़ चुका है।

आरोप‍ियों के ख‍िलाफ केस दर्ज
घाटमपुर कोतवाली प्रभारी राजीव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है, मेडिकल रिपोर्ट के अधार पर आगे की कार्रवाई करते हुए। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

खबरें और भी हैं...