
आज 88वाँ भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है, इसका आयोजन उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद स्थित हिंडन हवाई बेस पर किया जा रहा है। 88वीं वर्षगाँठ के अवसर पर दुनिया भारतीय वायुसेना की शक्ति का नज़ारा देख रही है। इस शक्ति प्रदर्शन में सबसे ज़्यादा उल्लेखनीय है हाल ही शामिल हुआ ‘राफेल’ लड़ाकू विमान। इस मौके पर देश के कई अहम लोगों ने विशेष दिन की शुभकामनाएँ दी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। माँ भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”
इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी वायुसेना को इस अवसर की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस तरह राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल करके आधुनिकरण हुआ है उसके ज़रिए भारतीय वायुसेना एक अजेय शक्ति के रूप में बन कर उभरेगी। इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि आने वाले समय में भारतीय वायुसेना इस तरह अपने समर्पण और क्षमता के उच्च मानदंड बरकरार रखेगी। भारतीय वायुसेना दिवस पर हम गर्व से हमारे योद्धाओं, वरिष्ठों और इस परिवार से जुड़े लोगों का सम्मान करते हैं। देश हमारे आसमान को सुरक्षित रखने, मानवीय सहायता प्रदान करने और आपदाओं के वक्त में मौजूद रहने के लिए भारतीय वायुसेना का आभारी है।”
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “नभ:स्पर्शं दीप्तं। आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो। वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। आपका यश आसमानों को छुए।”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इस विशेष दिन की शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारतीय वायु सेना हमारे आकाश की रखवाली करेगा। आप हमेशा प्रसन्न रहें ऐसी आशा है। देश को अपने महिला एवं पुरुष वायु सैनिकों पर गर्व है और हम वायु सेना की तरक्की को नमन करते हैं। यह प्रतिकूल हालातों का सामना करने और चुनौतियों के लिए तैयार है। हम इस बात के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि आधुनिकरण और स्वदेशीकरण के ज़रिए भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बराबर बढ़ती रहे।”
तीनों सेनाओं का सामंजस्यः त्रिशूल
त्रिशूल फॉर्मेशन में लड़ाकू विमानों का प्रदर्शन देख समारोह में उपस्थित लोगों के चेहरे गर्व और उत्साह से चमक उठे।
भारत की हवाई ताकत का प्रदर्शन
वायुसेना के परेड के दौरान एयरक्राफ्ट्स ने अपनी हैरतअंगेज उड़ान से लोगों के दिल जीत लिया।
अपाचे-एमआई-35 की कलाबाजियां
चिनूक के कारनामे
दो चिनूक हेलिकॉप्टर्स ने भी वायुसेना दिवस के समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान आकाश में इनकी उड़ान देखकर हर कोई रोमांचित हो उठा।
राफेल की उड़ान
वायुसेना अध्यक्ष का संदेश
वायुसेना दिवस पर एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि 89वें साल में प्रवेश के साथ ही वायुसेना एक परिवर्तनकारी दौर से गुजर रही है। हम एक ऐसे समय में प्रवेश कर रहे हैं जब हम एयरोस्पेस शक्तियों को नियोजित करेंगे और इंटीग्रेटेड मल्टि-डोमेन ऑपरेशन्स को संचालित करेंगे। उन्होंने कहा, ‘यह साल अभूतपूर्व रहा। कोरोना पूरी दुनिया में फैला। इस दौरान भी वायु सेना के योद्धाओं के तप और संकल्प ने पूर्ण पैमाने पर संचालन की अपनी क्षमता को बनाए रखा। भदौरिया ने कहा कि मैं देश के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं कि राष्ट्र की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए वायुसेना हर परिस्थिति में तैयार रहेगी। सीमा पर चीन के साथ गतिरोध पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि उत्तरी सीमा पर गतिरोध के दौरान वायु योद्धाओं की त्वरित प्रतिक्रिया की मैं सराहना करता हूं, जब हमने स्थिति को संभालने के लिए बहुत शॉर्ट नोटिस पर ऑपरेशन्स संचालित किए।
एयरफोर्स के शौर्य का प्रदर्शन
88वें स्थापना दिवस पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायुसेना का कार्यक्रम जारी है। इस दौरान निशान टोली की महिला सैनिकों ने मार्च किया। तीनों सेनाओं के सेनापति कार्यक्रम में मौजूद हैं। भारतीय वायुसेना के प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने 88वें एयरफोर्स स्थापना दिवस की खास परेड का निरीक्षण किया।
निशान टोली का मार्च
वायुसेना की परेड
थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमवीर सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान वायुसेना के प्रमुख विमानों ने अपनी ताकत का परिचय दिया।
पीएम और रक्षामंत्री ने दी शुभकामनाएं
वायुसेना दिवस पर राष्ट्रपति के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एयरफोर्स को शुभकामनाएं दी हैं। दोनों नेताओं ने वायुसेना के जवानों के समर्पण और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
अमेरिकी राजदूत ने दी बधाई
भारत में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने भारतीय वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। जस्टर ने कहा कि रक्षा सहयोग भारतीय अमेरिकी संबंधों की आधारशिला है। हम एक सुरक्षित, स्वतंत्रत और नियमों पर आधारित इंडो-पेसिफिक क्षेत्र के लिए मिलकर काम करते हैं। उन्होंने वायुसेना के आदर्श वाक्य ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ लिखते हुए अपना ट्वीट समाप्त किया है।















