
मोतीपुर/बहराइच l मुर्तिहा कोतवाली इलाके में गांव के बाहर स्थित मकान की रखवाली करने गए युवक की बदमाशों ने मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मुर्तिहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेझा में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।
ग्राम बेझा के मजरा गुलरीपुरवा निवासी लगभग 22 वर्षीय चंद्रजीत यादव पुत्र केशव राम की गोली मारकर की हत्या कर दी गई। वह गांव के बाहर खेत में बने अपने नए मकान पर मंगलवार देर रात सोने गया था। बुधवार की सुबह लहूलुहान हालत में उसका शव मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मोतीपुर कमलेश कुमार सिंह, कोतवाल मुर्तिहा सुबोध कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। देर रात हुई युवक की हत्या ने क्षेत्र में सनसनी मचा दी l इलाकाई पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की जा रही है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।











