दुबई ; एशिया कप के आगाज में बस कुछ घंटे का समय बचा है और सभी टीमें खिताब जीतने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं. लेकिन एशियाई टीमों के बीच ‘बादशाहत’ की जंग से एक दिन पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान एक मजेदार वाक्या घटित हुआ और इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, टीम इंडिया नेट प्रैक्टिस कर रही थी और इस दौरान पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक अचानक भारतीय कैंप में पहुंच गए. वह खुद चलकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी के पास आते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. जबकि माही भी उनका जवाब मुस्कुराते हुए देते हैं. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी वहां मौजूद थे.
यह वीडियो एएनआई ने शेयर किया है, जबकि भारत और पाकिस्तान के इस दोस्ताना वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
#WATCH: Mahendra Singh Dhoni and Shoaib Malik meet during practice in Dubai ahead of #AsiaCup2018. India and Pakistan to play each other on September 19. pic.twitter.com/KGchi5qilJ
— ANI (@ANI) September 14, 2018
वैसे बीसीसीआई ने भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से नेट प्रैक्टिस की तस्वीरें शेयर की हैं
The boys are back in action. Time for the #AsiaCup to get underway here in Dubai. Snapshots from #TeamIndia's practice session on Day 1 pic.twitter.com/alrBbzdaAb
— BCCI (@BCCI) September 14, 2018
आपको बता दें कि टीम इंडिया एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 18 सितंबर को हांग कांग के खिलाफ करेगी, जबकि पाकिस्तान के मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा, जिसका हर क्रिकेट प्रेमी इंतजार कर रहा है. एशिया कप भारत ने छह बार तो पाकिस्तान ने एक बार अपने नाम किया है