सनी लियोनी से कम खूबसूरत नहीं हैं उनकी भाभी, दिल थामके देखें करिश्मा का करिश्मा

बॉलीवुड इंडसट्री में अपनी जगह बनाने के लिए सनी लियॉन को काफी मशक्कत करनी पडी थीं बिग बॉस ने एंट्री मिलने के बाद उन्हें फिल्म भी मिल गयी लेकिन बॉलीवुड में कुछ लोग नहीं चाहते थे की पोर्न इंडस्ट्री से आकर कोई बॉलीवुड का नाम ख़राब करें | इस वजह से शुरुवाती दौर में कुछ लोग उन्हें नापसंद करते थे, हालाँकि आज भी वहीँ लोग सनी के विरुद्ध ही खड़े हैं !

8

लेकिन सनी की मेहनत रंग लाई और आज उन्हें बड़े-बड़े स्टार के साथ काम करने का मौका मिल रहा हैं आज सनी खुद एक ब्रांड बन चुकी हैं | उनकी एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर जमा हो जाते हैं | सनी के साथ उनके पैट डेनियल वेबर हमेशा साथ खड़े दिखाई देते हैं | लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं सनी लियॉन क भाभी की जिनकी खूबसूरत अदाए सनी से कम नहीं हैं |

1

सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा ने अपनी गर्लफ्रेंड करिश्मा नायडू से शादी की हैं जो की कुछ समय पहले लॉस एंजेलेस के एक गुरूद्वारे में हुयी थीं जहाँ सनी ब्लू पटियाला ड्रेस पहन पूरे पंजाबी अंदाज़ में नज़र आ रही थीं | सनी ने शादी की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थीं और भाभी करिश्मा को टैग किया था |

2

करिश्मा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और सनी लियॉन और डेनियल वेबर की तसवीरें भी शेयर करती रहती हैं करिश्मा नायडू काफी स्टायलिस्ट हैं जो उनकी तस्वीरों को देख कर पता चल जाता हैं | सनी लियोनी के भाई और करिश्मा नायडू के हसबैंड संदीप वोहरा यूएस के मशहूर पब ‘किंग्स रो गेस्ट्रो’ में बतौर एग्जीक्यूटिव शेफ काम काम करते हैं |

3
4
5
6
7
9
10

खबरें और भी हैं...