VIDEO: दिशा पटानी ने लगाई बटरफ्लाई किक, टाइगर श्रॉफ ने दिया ये रिएक्शन

अभिनेत्री और फिटनेस लवर दिशा पाटनी ने बटलफ्लाई किक एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो साझा किया है. उनके इस वीडियो ने टाइगर श्रॉफ को खासा प्रभावित किया है. कथित तौर पर दिशा और टाइगर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दिशा ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिशा बिना किसी सहायता के और बिना किसी गलती के बटरफ्लाई किक लगाती नजर आ रही हैं.  

उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, “बटरफ्लाई किक (तितली और फूल का इमोजी).” 

https://www.instagram.com/p/CGEo5bCgKiE/?utm_source=ig_embed

टाइगर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ‘क्लीन’ लिखा और साथ में आग और ताली बजाने का इमोजी भी पोस्ट किया.

वहीं टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने कमेंट में लिखा, “वाह दीशू.”

अभी दिशा अपनी आगामी फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान और रणदीप हुड्डा भी हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है. हाल ही में सलमान खान ने 7 महीने बाद शूटिंग पर लौटने को लेकर खुशी जताई थी. दिशा ‘केटीना’ में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं. इसमें अक्षय ओबेरॉय और सनी सिंह भी हैं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट केरल के समुद्र में अचानकर जलने लगा मालवाहक जहाज