ये सुपरस्टार ठुकरा दिया था ‘पद्मावत’ में खिलजी का किरदार, वजह कर देगी हैरान !

“पद्मावत’ जैसी ऐतिहासिक फिल्म में कौन सा अभिनेता काम नहीं करना चाहेगा ? फिल्म इतनी बड़ी हो, दमदार डायलॉग और स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल, लाजवाब दिश्य और हिट गाने ऐसे में जो अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा बनता वो अपने आप ही मशहूर हो जाता | लेकिन बॉलीवुड के इस महान अभिनेता को जब अलाउदीन खिलजी का किरदार ऑफर हुआ तो उसने तुरंत मना कर दिया !

वैसे इस कलाकार को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं हैं वो अपने आप में ही एक बड़ी हस्ती हैं लेकिन फिल्म को ठुकरा देने के पीछे की वजह काफी बड़ी है | चलिए तो रहस्य से परदा हटा दिया जाये, ये अभिनेता कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान हैं जिन्हे एक्टिंग का बेताज बादशाह मना जाता हैं |

3

‘पद्मावत’ में राजा रावल रत्न सिंह का किरदार शाहिद कपूर ने निभाया हैं जो पहले शाहरुख़ खान को ऑफर हुयी थीं लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया क्यूंकि शाहरुख़ का ऐसा मानना था की फिल्म की कहानी सिर्फ “पद्मावती’ और ‘अलाउदीन खिलजी’ के इर्द-गिर्द ही घूमती नज़र आती हैं |

1

संजय लीला भंसाली ने बाद में शाहरुख़ खान को अलाउदीन खिलजी का भी किरदार ऑफर किया लेकिन तब शाहरुख़ खान ने यह कहकर इसे ठुकरा दिया की इस रोल को लेकर काफी बवाल होने वाला हैं | शाहरुख़ पहले भी अपने अभिनय की वजह से कई संगठनों के निशाने पर रह चुके हैं यहाँ तक की ‘रईस’ में उनके रोल को लेकर भी काफी विवाद हुआ था |

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट