योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इन लोगों को नौकरियों में मिलेगा 5% आरक्षण

PTI8_6_2018_000127B

यूपी में रहने वाले लोगों के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार ने पूर्व सैनिकों को समूह ख के पदों पर 5 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया हैं। इसको लेकर सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई हैं।

खबर के मुताबिक योगी सरकार ने ऐलान किया हैं की उप्र लोक सेवा अधिनियम-1993 की धारा में बदलाव किया जाएगा। इससे यूपी में रहने से भूतपूर्व सैनिकों को लाभ प्राप्त होगा और इन्हे नौकरी करने में आसानी हो जाएगी। जो सैनिक रिटायर होकर आते हैं उन्हें समूह ख के पदों पर पुनः करने में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा।

आपको बता दें की इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूतपूर्व सैनिकों को समूह-‘ख’ के पदों पर 05 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य किए जाने हेतु उ.प्र. लोक सेवा अधिनियम-1993 की धारा (1) खण्ड (एक-क) में संशोधन की कार्यवाही के लिए अनुमति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले के बाद अब यूपी में निकलने वाली समूह ख के सरकारी नौकरियों में पूर्व सैनिकों को आरक्षण मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक