ये शख्स कभी था काजोल का मंगेतर, लेकिन बीच में आए अजय देवगन, आज ऐसी हो गई हालत !

बॉलीवुड की चुलबुली अदाकारा काजोल के यकीनन लाखों-करोड़ों चाहनेवाले हैं. बॉलीवुड में धीरे-धीरे कर के आगे बढीं काजोल ने अपने दम पर एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसे पाने में लोगों को सालोंसाल लग जाया करते हैं. अपने समय की लाजवाब एक्ट्रेस तनुजा की बेटी काजोल ने यकीनन हर मायने में अपनी माँ के नाम को सिर्फ और सिर्फ रोशन ही किया है. फिर एक समय आया जब काजोल ने बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन से शादी का फैसला ले लिया. ऐसे में आज हम आपको काजोल से शादी करने की चाह रखने वाले एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी आज की हालत देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं काजोल के ऑनस्क्रीन प्रेमी रह चुके एक्टर बिजय आनंद की. बिजय आनंद के बारे में कहा जाता है कि इन्होने अपने समय में नाम तो काफी कमाया लेकिन अचानक ही बॉलीवुड से दूर जाने के बिजय आनंद के फैसले ने सबको हैरान कर दिया था. याद हो तो बिजय आनंद को साल 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ में देखा गया था. इस फिल्म में वह काजोल के मंगेतर के किरदार में नज़र आये थे. इस फिल्म में बिजय आनंद और काजोल की केमिस्ट्री लोगों को खासी पसंद आई थी.

इस फिल्म में मुख्य किरदार काजोल और अजय देवगन के साथ-साथ बिजय को भी काफी सराहना मिली थी लेकिन ना जाने क्यूँ इस फिल्म के बाद ही बिजय आनंद लाइमलाइट सुर बॉलीवुड से दूर चले गए थे. कई सालों तक उनकी कोई खोजखबर भी नहीं थी लेकिन अब एक बार फिर बिजय आनंद सुर्ख़ियों में हैं लेकिन बिजय आनंद का ये बदला हुआ रूप लोगों को हैरान कर रहा है.

हाल ही में बिजय आनंद ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उन्हें पहचानना मुश्किल है. कोई भी इन तस्वीरों को देखकर यह नहीं कहेगा कि यह वही चॉकलेटी ब्वॉय है जिसने काजोल के साथ रोमांस किया था और उनसे शादी करना चाहते थे. अपनी इन ताज़ा तस्वीरों में बिजय इस कदर बदले-बदले नज़र आ रहे हैं कि लोगों को उनपर यकीन ही नहीं हो पा रहा है.

खबरें और भी हैं...