इस पोस्ट में हम आपको सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक स्टोरी पोस्ट किया जा रहा है, और इन तस्वीरों के द्वारा खूब शेयर की जा रहा है, यह कहानी एक हथिनी की है, तस्वीरों में आप देख सकते हैं, कि एक हथिनी गड्ढे से मिट्टी खोद रही है, पूरे मामले को जानकर आप यह जरूर कहेंगे कि अपने बच्चों के हर मां को चिंता रहती है, फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर।
दरअसल ये एक ऐसी हथिनी की कहानी है, जो गहरे गड्डे में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए लगातार मिट्टी खोद रही थी, बताया जा रहा है की यह हथिनी बीते दिनों अपने बच्चे के साथ जंगल पार कर रही थी, की तभी वो बच्चा वहां बने एक गहरे गड्डे में गिर गया, गड्डा काफी गहरा था, और हाथी के बच्चे की लंबाई काफी कम थी, इसी वजह से वो उस गड्डे को पार कर पाने में असमर्थ था, लेकिन उसे बाहर निकालने के लिए हथिनी ने काफी संघर्ष किया, बताया यह भी जा रहा है, की उसने लगातार बिना रुके 11 घंटे तक गड्डा खोदा।
लेकिन इस बीच उसका यह दाव उल्टा पड़ता जा रहा था, की क्योकि घबराहट की वजह से हथिनी अपने बच्चे के ऊपर ही और मिट्टी डालती जा रही थी, कामयाब न होने के बावजूद हथिनी ने अपने प्रयास को सुबह तक जारी रखा, लेकिन वह अपने बच्चे को बाहर नहीं निकाल पाई, लिहाज़ा अपनी नाकामयाबी पर वो निराश होकर थक गई और रोने लगी, हथिनी के रोने की आवाज़ इतनी तेज थी, कि उसकी आवाज सुनकर आसपास के गांव के लोग वहां पहुंचे, गाँव वालों ने वहां पहुँचते ही उन्हें माजरा समझने में बिलकुल देर नहीं लगी, और वो समझ गये कि ये एक मां की करुण पुकार है।
इस बीच गांव वालों ने हथिनी को खाने के लिए केले दिए ताकि उसका ध्यान वहां से हटाया जा सके, जैसे ही हथिनी की नजर वहां से हटी तो गांव वालों ने उसके बच्चे को सकुशल गड्डे से बाहर निकाल लिया, हालांकि यह मामला कहां का है, इस बात की कोई खांस जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।