
रुपईडीहा/बहराइच। मंगलवार को 42वी वाहिनी तथा 59वी वाहिनी द्वारा वाहिनी मुख्यालय में सामूहिक रूप से पुलिस शहीद दिवस मनाया गया I इस अवसर पर प्रवीण कुमार कमांडेंट सहित वाहिनी में उपस्थित समस्त बलकर्मियों द्वारा राष्ट्र की सुरक्षा में सर्वोत्तम त्याग तथा बलिदान करने वाले अमर शहीदों को श्रधासुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी गयी I वाहिनी गार्ड द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा पुलिस शहीद दिवस के मोके पर 42वी वाहिनी के शहीद जवान स्व-विजय कुमार और 59वी वाहिनी के शहीद जवान स्व-घनश्याम सिंह गुर्जर के साथ ही साथ देश के अन्य शहीदों के नाम तथा उनके बलिदान को स्मरण किया गया I कमांडेंट महोदय द्वारा पुलिस शहीद दिवस के इतिहास तथा महत्व् पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की राष्ट्र सुरक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले ये अमर शहीद हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत है तथा आज के दिन हम अपने उन अमर शहीदों से प्रेरणा लेकर प्रण लेते है कि अपने कर्तव्य निर्वहन में सदैव सत्यनिस्था व कर्तव्य परामणता के साथ तत्पर रहेंगे I