
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 प्रगति पर हैं, मौजूदा सीजन में अब तक कई यादगार प्रदर्शन देखने को मिल चुके हैं. आईपीएल के 13वें सीजन में कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियाँ बटौर चुके हैं. ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार कुमार, देवदत्त पद्दिकल कुछ ऐसे नाम हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खुश किया हैं.
आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने एक बड़ी उपलब्धि माना जाता हैं हालाँकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्होंने लगातार 3 मैचों में ये कारनामा किया हैं. आज इस लेख में हम लगातार 3 मैचों में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे.
1) वीरेंद्र सहवाग- 2012
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में लगातार 3 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले पहले बल्लेबाज थे. उन्होंने 2012 सीजन में ये खास कारनामा किया था.
सहवाग ने 2012 सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में 33 की औसत और 161.23 की स्ट्राइक रेट से 495 रन बनायें हैं, जिस दौरान उन्होंने 5 अर्द्धशतक भी लगायें थे.
2) विराट कोहली- 2016
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल 2016 व्यक्तिगत तौर पर ऐतिहासिक रहा हैं हालाँकि फाइनल में उनकी टीम को हार खेलनी पड़ी थी. इस सीजन में कोहली ने लगातार 3 मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड जीतने का कारनामा किया था.
2016 में कोहली ने 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 की स्ट्राइक रेट से 973 रन बनायें थे. इस सीजन में कोहली ने 4 शतक और 7 अर्द्धशतक जड़े थे.
3) ऋतुराज गायकवाड- 2020
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड इस उपलब्धि हासिल करने वाले पहले अनकैप खिलाड़ी हैं. इस होनहार बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन में लगातार 3 मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीतकर ये खास उपलब्धि हसिल की हैं.
ऋतुराज ने आईपीएल करियर में खेले 6 मैचो में 51 की औसत और 120.71 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनायें हैं, जिसमे 3 अर्द्धशतक भी हासिल हैं.